Sudden Rainfall in Uttarkashi Brings Relief from Heat to Locals and Farmers उत्तरकाशी में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsSudden Rainfall in Uttarkashi Brings Relief from Heat to Locals and Farmers

उत्तरकाशी में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

उत्तरकाशी में बुधवार दोपहर मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। किसान भी बारिश को नगदी फसलों के लिए उपयोगी मान रहे हैं। पिछले कुछ दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 9 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
उत्तरकाशी में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

उत्तरकाशी में बुधवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। यहां जिला मुख्यलय सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से फौरी राहत मिली है। वहीं स्थानीय किसानों ने भी बारिश को नगदी फसलों के लिए उपयोगी बताया है। बुधवार को तेज धूप के बीच उत्तरकाशी में गर्मी हावी रही, लेकिन दोपहर दो बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवायें चलने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे स्थानीय लोगों ने गर्मी से राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को बारिश का इंतजार था। बारिश न होने के कारण किसानों को खेतों में हल जोतने में कठिनाई हो रही थी। वहीं नगदी फसलें लौकी, भिंडी, करेला, तोरई, बैंगन आदि की क्यारियां भी सूखने के कागार पर थी। लेकिन बुधवार को बारिश होने के बाद काफी राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।