Massive Crowd at Goddess Kali Temples in Jaunsar Bawar for Jeth Month मां काली के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, लगी लंबी लाइन, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMassive Crowd at Goddess Kali Temples in Jaunsar Bawar for Jeth Month

मां काली के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, लगी लंबी लाइन

जेठ माह के पहले रविवार को इंद्रोली व जाड़ी स्थित जौनसार बावर की इष्ट देवी मां काली के मंदिरो में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 18 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
मां काली के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, लगी लंबी लाइन

जेठ माह के पहले रविवार को इंद्रोली और जाड़ी स्थित जौनसार बावर की ईष्ट देवी मां काली के मंदिरो में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चकराता क्षेत्र के इंद्रोली और जाड़ी गांव में मां काली के पौराणिक मंदिर हैं। जेठ माह में आने वाले हर रविवार को मन्दिर में मां काली की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इन मंदिरों के प्रति लोगों की आपार आस्था जुड़ी हुई है। मंदिर में दर्शन करने के लिए शनिवार रात से ही भक्तों ने इंद्रोली गांव में आना शुरू कर दिया था। सुबह तक हजारों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

माता के भक्तों ने कतारों में लग कर मत्था टेक सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। इस मौके पर मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। दूसरी जाड़ी स्थित मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। जेठ माह में आने वाले सभी रविवार को लोग मन्दिर आते रहेंगे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पारंपरिक प्रसाद के तौर पर गुड़, आटा व चांदी के छत्र चढ़ाकर आने वाली फसल की खुशहाली की कामना की। सीएचसी चकराता के फार्मासिस्ट संजय धस्माना ने श्रद्धालुओं को भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर पुजारी प्रेम दत्त जोशी, भंडारी खजान सिंह, वजीर टीकम सिंह, स्याणा शमशेर सिह, ठानी केशर सिह, नरेश रावत, देव माली कुंवर सिह, अर्जुन सिंह, तिलक सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।