Muslim Service Organization Condemns Terror Attack in Pahalgam Demands Action Against Terrorism मुस्लिम सेवा संगठन ने की आतंकवादियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMuslim Service Organization Condemns Terror Attack in Pahalgam Demands Action Against Terrorism

मुस्लिम सेवा संगठन ने की आतंकवादियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

विकासनगर, संवाददाता।में हुए आतंकी हमले की मुस्लिम सेवा संगठन ने कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कहा कि हमले में निर्दो

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 25 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम सेवा संगठन ने की आतंकवादियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मुस्लिम सेवा संगठन ने कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कहा कि हमले में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया, जो मानवता के खिलाफ घिनौना कृत्य है। लिहाजा आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम अहमद कुरैशी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हमारे देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का षड्यंत्र है, जिसे हम किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे। आतंक के खिलाफ भारत की सरकार और सुरक्षा बल पूरी मजबूती से खड़े हैं और देशवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है और हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उन्होंने इसे विश्व की सबसे क्रूरतम और निंदनीय घटना करार देते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार की राष्ट्रपति से मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में हाजी मुंतजिर, आदिल, आसिफ, शहनवाज, मेहताब, वसीम राणा, मुदस्सिर, जुनैद आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।