सभावाला में पेरियार की जयंती मनाई
ओएनजीसी कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से किया गया कार्यक्रम संघ की ओर से

ओएनजीसी कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से शनिवार को आदर्श जूनियर हाईस्कूल सभावाला में समाज सुधारक इरोड वेंकट रामासामी पेरियार की जयंती मनाई गई। कर्मचारी संघ की ओर से विद्यार्थियों को उपहार वितरित किए गए। पेरियार के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए संघ के सचिव दविंदर सिंह ने छात्रों को बताया कि इरोड वेंकट रामासामी पेरियार एक भारतीय समाज सुधारक, राजनीतिक नेता और विचारक थे। उन्हें आमतौर पर पेरियार के नाम से जाना जाता है। वे तमिलनाडु में आत्मसम्मान आंदोलन के संस्थापक थे, जिन्होंने जातिवाद, पितृसत्ता और धार्मिक अंधविश्वासों के खिलाफ संघर्ष किया। उनके आंदोलन का उद्देश्य जाति-व्यवस्था, अंधविश्वास, धार्मिक रूढ़िवाद और महिलाओं के प्रति भेदभाव को खत्म करना था। इस आंदोलन ने तमिल समाज में गहरी जागरूकता फैलाई और दलितों तथा पिछड़े वर्गों को आत्म-सम्मान और अधिकारों के प्रति प्रेरित किया। बताया कि पेरियार एक क्रांतिकारी समाज सुधारक थे जिन्होंने सामाजिक असमानता, जातिवाद और पितृसत्ता के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनका योगदान भारतीय समाज, विशेष रूप से तमिलनाडु में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। उनकी विचारधारा आज भी तमिलनाडु की राजनीति और सामाजिक आंदोलनों को प्रभावित कर रही है। इस दौरान तजिंदर कौर, नागाजु जुले, रामबाबू, प्रताप सिंह, हरिजिंदर सिंह, राजपाल यादव, मुंताज अली, शशि शर्मा, उषा मौर्य, अर्चना पंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।