ओवर स्पीड और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 22 के चालान
- सात वाहनों का चालान कोर्ट को भेजा, कुल 22 वाहनों का किया चालान का किया चालान कार्यालय संवाददाता। पछुवादून में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर पुल

पछुवादून में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। रविवार को सहसपुर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, डग्गामार वाहनों और ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 22 वाहनों के चालान किए गए। पांच वाहन चालकों का डीएल निरस्त करने के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार को ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, डग्गामार वाहनों और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल बाइस वाहनों के चालान किए गए। पांच वाहनों को ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किया। सात वाहनों का चालान कोर्ट को भेजा गया। जबकि दस वाहनों से 7500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। पांच वाहन चालकों का डीएल निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।