Police Officer Threatened and Assaulted During Night Duty Check in Herbertpur चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी से मारपीट, वर्दी उतरवाने की धमकी दी, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPolice Officer Threatened and Assaulted During Night Duty Check in Herbertpur

चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी से मारपीट, वर्दी उतरवाने की धमकी दी

चौकी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहा था पुलिस कर्मी पुलिस ने आरोपी के

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 7 March 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी से मारपीट, वर्दी उतरवाने की धमकी दी

गुरुवार देर रात रात्रि ड्यूटी के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रहे हरबर्टपुर चौकी में तैनात पुलिस कर्मी से एक वाहन चालक ने गाली-गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आरोपी ने पुलिस कर्मी को ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए वर्दी उतरवाने की भी धमकी दी। पुलिस कर्मी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हरबर्टपुर चौकी में तैनात मोहम्मद रहीस ने बताया कि वह रात्रि में चौकी क्षेत्र में खनन वाहनों और अन्य वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार चालक दीपक पुत्र घनश्याम निवासी जस्सोवाला उनके पास आया। आते ही उसने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने उस पर हमला कर मारपीट कर दी। इसके बाद वह अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए कहने लगा कि वह उसकी वर्दी उतरवा देगा। बताया कि आरोपी ने उसके साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि आरोपी शराब के नशे में धुत था। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस कर्मी के साथ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।