Gautam Adani become 2nd Richest Person in the world दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी
Hindi Newsवीडियो गैलरीबिज़नेसदुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी

दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी

Ravi Singhलाइव हिन्दुस्तान, DelhiSat, 17 Sep 2022 02:59 AM

भारत के गौतम अडानी ने वो मुकाम हासिल लिया है जो आज से पहले किसी भारतीय ने नहीं किया था... अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए है... Forbes Real Time Billionaires List में गौतम अडानी आज कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर आए गए... अडाणी ने फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़ ये उपलब्धि हासिल की... आपको बता दें कि साल 2022 में जब से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं तब से वो हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहे हैं... एक समय पर उनकी कुल संपत्ति 155.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी लेकिन कुछ देर बाद ही वह फिर से तीसरे नंबर पर आ...