First madrassas were closed in PoK, now who ran away in fear of Indian Army India vs Pakistan: PoK में पहले मदरसे किए बंद, अब Indian Army के डर से कौन भागा?
कश्मीर के में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस हमले के बाद भारत द्वारा सख्त कार्रवाई की आशंका से डरकर पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास अपने आतंकी लॉन्च पैड्स को खाली कर लिया है।