हमास ने एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि, उसका अमेरिकी बंधक से संपर्क टूट गया है हमास के अबू ओबेदा का दावा है कि, इज़राइल की तरफ से बंधक स्थल पर बमबारी की गई है. और तो और हमास का साफ-साफ कहना है कि, आईडीएफ जानबूझकर एडन अलेक्जेंडर को मारने की कोशिश की है