Student refused to take off Janeu and was not allowed to enter the exam hall! CET Exam Karnataka: Janeu उतारने से किया इनकार तो Student को एग्जाम हॉल में नहीं दी एंट्री!
Hindi Newsवीडियो गैलरीCET Exam Karnataka: Janeu उतारने से किया इनकार तो Student को एग्जाम हॉल में नहीं दी एंट्री!

CET Exam Karnataka: Janeu उतारने से किया इनकार तो Student को एग्जाम हॉल में नहीं दी एंट्री!

Heenaलाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:50 PM

कर्नाटक के बीदर जिले से एक संवेदनशील मामला सामने आया है. CET परीक्षा देने पहुंचे छात्र से कथित रूप से उसका पवित्र जनेऊ (जनेऊ) उतारने को कहा गया. आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर उसे बिना जनेऊ के अंदर जाने को मजबूर किया गया. मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है.