कर्नाटक के बीदर जिले से एक संवेदनशील मामला सामने आया है. CET परीक्षा देने पहुंचे छात्र से कथित रूप से उसका पवित्र जनेऊ (जनेऊ) उतारने को कहा गया. आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर उसे बिना जनेऊ के अंदर जाने को मजबूर किया गया. मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है.