अभिनव हेडबॉय, कशिश को हेड गर्ल चुने गए
Bijnor News - ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में दायित्व निर्वहन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लीना सिंघल ने अनुशासन और दायित्व के महत्व पर जोर दिया। अभिनव त्यागी को हेडबॉय और कशिश चौधरी...
ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में दायित्व निर्वहन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। चयनित पदाधिकारियों को उनके दायित्व के निर्वाहन की शपथ दिलाई गई। सोमवार को आयोजित अलंकरण समारोह स्कूल प्रबंध निदेशिका व पूर्व चेयरमैन नगर पालिका धामपुर लीना सिंघल ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति के लिए अनुशासन और दायित्व का होना बहुत आवश्यक है और जो व्यक्ति अपने दायित्वों को ईमानदारी व लगन से निर्वहन करता है। वह समाज में विशेष सम्मान प्राप्त करता है। कक्षा 12 (पीसीएम) से अभिनव त्यागी को स्कूल हेडबॉय, कशिश चौधरी को हेड गर्ल चुना गया। इनके अलावा कक्षा 12 (कॉमर्स) से वंशिका लाकड़ा को कल्चरल सेक्रेटरी तथा कक्षा 12 (पीसीएम) से शौर्य काल्ते को स्कूल स्पोटर्स कैप्टेन व कक्षा 12 (पीसीबी) से प्रिया पाल को डिप्टी स्पोटर्स कैप्टेन चुना गया। कक्षा 12फहद को मौलाना सदन, 12 (मानविकी) से उज्जवल चौधरी को नेहरू सदन, कक्षा 12 (कॉमर्स) के आरूष त्यागी को सुभाष सदन, कक्षा 9 बी के ऋषभ त्यागी को टैगोर सदन का कैप्टेन नियुक्त किया गया।कार्यक्रम में पदाधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य इदरीस अहमद ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक त्रिमोहन गंगोत्री ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।