Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsNephew Attacks Uncle in Life-Threatening Incident Over Chironji Dispute
चिरौंजी तोड़ने के क्रम में चाचा पर जानलेवा हमला
सोमवार की सुबह पाकरबहार निवासी इसिदोर किंडो पर उसके भतीजे ने जानलेवा हमला किया। चिरौंजी तोड़ने के दौरान चाचा-भतीजे में विवाद हुआ, जिसके बाद भतीजे ने आवेश में आकर हमला किया। घायल इसिदोर को स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 21 April 2025 11:30 PM

बोलबा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पाकरबहार निवासी इसिदोर किंडो को उसके भतीजे ने वार कर जानलेवा हमला किया है। घटना सोमवार के सुबह की है। बताया गया कि सोमवार की सुबह चिरौंजी तोड़ने के क्रम में चाचा और भतीजा में विवाद हो गया था। इसी क्रम में आवेश में आकर भतीजा ने चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल इसिदोर किंडो को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक संबंधित थाना में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।