Red Sea में USA ने गलती से Israel से जुड़े Ship को बनाया निशाना? लाल सागर में इस वक्त तनाव बेहद ज्यादा बढ़ चुका है. लगातार हूतियों और अमेरिका-इसराइल के नौसेनिक आमने-सामने आते रहे हैं.इससे ना सिर्फ समंदर में एक दूसरे पर हमला बोला जा रहा है बल्कि तमाम दावे किए जा रहे हैं.