अट्ठाईस वर्षों के अनुभव से घाटो डीएवी में गढ़ेंगे शिक्षा के नए आयाम : एसएस कर
डीएवी घाटो में नए प्राचार्य एसएस कर ने सोमवार को स्वागत समारोह में कहा कि उनका अंतिम लक्ष्य विद्यालय को सर्वोच्च स्थान पर लाना है। उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक की और कहा कि एकजुटता से ही विद्यालय का...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी घाटो को रामगढ़ क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर पदस्थापित करना ही मेरा अंतिम लक्ष्य होगा। अट्ठाईस वर्षों के अनुभव से घाटो डीएवी में शिक्षा के नए आयाम गढ़ेंगे। उक्त बातें सोमवार को डीएवी घाटो में नवपदास्थापित प्राचार्य एसएस कर ने स्वागत समारोह के दौरान कही। उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक की तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का परिचय प्राप्त करते हुए अपने सन्देश में कहा कि सभी की एकजुटता से ही बच्चों तथा विद्यालय का नाम रोशन हो सकता है। जिसके लिए समस्त और निरंतर प्रयास जारी रहनी चाहिए। साथ ही विद्यालय के विगत परीक्षा परिणाम को और भी उत्कृष्ट बनाए रखने का संकल्प लेने पर जोर दिया। टाटा डीएवी घाटो में सोमवार को नए प्राचार्य के रुप में एसएस कर के आगमन पर पूरा विद्यालय उत्साहित दिखा। पिछले प्राचार्य तरुण कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्ति के पश्चात दो महीने के इंतजार के बाद घाटो के निवासियों, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं की प्रतीक्षित आशा पूर्ण हुई। नए अनुभवी प्राचार्य एसएस कर का तिलक मंत्रोच्चार एवं स्वागत गान जैसे पारम्परिक विधि से भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार दुबे ने गुलदस्ता देकर नए प्राचार्य का स्वागत किया और विद्यालय की आकांक्षाओं के साकार होने का विश्वास जताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ सभी स्थानीय प्रबुद्ध पत्रकार भी उपस्थित रहे।
प्राचार्य एसएस कर डीएवी बोकारो सेक्टर-फोर से स्थानांतरित होकर इस विद्यालय में अपना योगदान दिया। उन्होंने स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने की आकांक्षा के साथ अपने कार्यक्षेत्र की नई पारी की शुरुआत कर दी है। दुर्गापुर के निवासी एवं कोलकाता विश्वविद्यालय से कॉमर्स के स्नातकोत्तर और छात्र-जीवन में कई राज्यस्तरीय विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त कर अनुभवी प्राचार्य एसएस कर अट्ठाईस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़कर स्वयं को शिक्षा के लिए समर्पित करते हुए कई नए आयाम स्थापित कर चुके हैं। विभिन्न प्लस टू विद्यालयों में एक प्रशासक के रूप में इनका लगभग सत्रह वर्षों का विशाल अनुभव रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।