After 64 years dream of love came true elderly couple had a unique wedding created a stir on the internet 64 साल बाद पूरा हुआ मोहब्बत का ख्वाब, बुजुर्ग जोड़े की हुई अनोखी शादी; इंटरनेट पर हलचल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ After 64 years dream of love came true elderly couple had a unique wedding created a stir on the internet

64 साल बाद पूरा हुआ मोहब्बत का ख्वाब, बुजुर्ग जोड़े की हुई अनोखी शादी; इंटरनेट पर हलचल

  • हर्ष जैन बिरादरी से थे और मृणु ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती थीं। दोनों की मोहब्बत स्कूल के दिनों में परवान चढ़ी। चिट्ठियों और छुप-छुपकर मिलने का सिलसिला चलता रहा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
64 साल बाद पूरा हुआ मोहब्बत का ख्वाब, बुजुर्ग जोड़े की हुई अनोखी शादी; इंटरनेट पर हलचल

कहते हैं कि प्यार की असली कहानी वक्त की दीवारों से नहीं टकराती, बल्कि हर मुश्किल को पार कर अपनी मंजिल तक पहुंचती है। एक बुजुर्ग जोड़े की मोहब्बत की दास्तान इसका जीता-जागता सबूत है। 64 साल पहले समाज और परिवार की बंदिशों को तोड़कर एक-दूसरे का हाथ थामने वाले हर्ष और मृणु ने हाल ही में अपनी सपनों की शादी रचाई, और उनकी यह अनोखी शादी सोशल मीडिया पर लोगों की आंखें नम कर रही है।

मोहब्बत जो हर रुकावट को पार कर गई

इंस्टाग्राम पेज द कल्चर गली पर शेयर की गई इस कहानी के मुताबिक, हर्ष जैन बिरादरी से थे और मृणु ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती थीं। दोनों की मोहब्बत स्कूल के दिनों में परवान चढ़ी। चिट्ठियों और छुप-छुपकर मिलने का सिलसिला चलता रहा, लेकिन जब मृणु के घरवालों को इस रिश्ते की खबर लगी तो उन्होंने सख्त इंकार कर दिया।

पर मृणु ने अपने दिल की सुनी। एक दोस्त के हाथ एक चिट्ठी भिजवाई जिसमें लिखा था कि वह अब मैं लौटकर नहीं आएंगी। इसके बाद दोनों ने मिलकर अपने नए सफर की शुरुआत की। उस वक्त उनके पास न कोई सहारा था, न कोई बड़ी तैयारी। शादी बहुत सादगी से हुई। मृणु ने सिर्फ 10 रुपये में खरीदी हुई साड़ी पहनी थी, कोई तामझाम नहीं था सिर्फ साथ निभाने का वादा था।

64 साल बाद पूरा हुआ सपना

वक्त बीतता गया, जिंदगी आगे बढ़ी, बच्चे और फिर पोते-पोतियां भी आ गए, लेकिन हर्ष और मृणु के दिल में शादी करने का एक अरमान अधूरा रह गया। उनके परिवार ने जब यह जाना तो उन्होंने इस सपने को हकीकत में बदलने की ठानी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बार शादी की पूरी रस्में धूमधाम से निभाई गईं। दिलचस्प बात यह रही कि 64 साल में पहली बार दोनों शादी की तैयारियों के लिए कुछ दिनों के लिए अलग हुए।

इस भावुक पोस्ट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। लोग इस कहानी से इतना जुड़ गए कि कमेंट्स में अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा, "यह सबसे खूबसूरत मोहब्बत की कहानी है, जो मैंने सुनी। सच्चा प्यार हमेशा जीतता है।" दूसरे ने कहा, "इन्होंने ज़िंदगी की हर मुश्किल को साथ पार किया, और अब उन्हें वो शादी मिली जिसकी वह हक़दार थे। मेरी आंखें नम हो गईं।" एक और यूजर ने लिखा, "उस दौर में लव मैरिज आसान नहीं थी, मगर इन्होंने एक-दूसरे को चुना। यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं!"

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।