Flood Crisis in Rudauli Residents Demand Action on Pumping Station and Bridge Issues नुमाइंदा चुनने में अहम रोल पर विकास से अछूता रह गया तराई क्षेत्र, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFlood Crisis in Rudauli Residents Demand Action on Pumping Station and Bridge Issues

नुमाइंदा चुनने में अहम रोल पर विकास से अछूता रह गया तराई क्षेत्र

Ayodhya News - रूदौली क्षेत्र के तराई क्षेत्र में हर साल बाढ़ की समस्या से लोग प्रभावित होते हैं। पिछले 10 वर्षों से पम्पिंग स्टेशन की मांग की जा रही है, लेकिन निर्माण की प्रक्रिया धीमी है। पीपा पुल की स्थिति भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 25 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
नुमाइंदा चुनने में अहम रोल पर विकास से अछूता रह गया तराई क्षेत्र

शुजागंज, संवाददाता। रूदौली क्षेत्र का तराई क्षेत्र सरयू नदी के किनारे बसा है। क्षेत्र के वाशिंदे रूदौली की सियासत में अहम रोल अदा करते हैं, लेकिन बाढ़ की विभीषिका का प्रत्येक वर्ष उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। मालूम हो कि 10 वर्षो से पम्पिंग बनाए जाने की मांग पर मंजूरी मिल गई है। धन आवंटित हुए एक वर्ष से अधक समय हो गया है, लेकिन अभी तक पम्पिंग स्टेशन निर्माण के लिए जगह का निर्धारण नहीं हो सका है। गर्मी की दस्तक के साथ बरसात सन्निकट है ऐसे में किसानों को इस वर्ष भी फसलों के नुकसान का खामियाजा उठाना पड़ेगा। यही हाल पीपा पुल का है। ग्रामीणों की मांग पर 2015 में पीपा पुल का निर्माण गोंडा जिले की कार्यदायी संस्था द्वारा कैथी घाट पर कराया गया था। अयोध्या के साथ बाराबंकी व सुलतानपुर के राहगीरों के लिए गोंडा पहुंचना आसान हो गया था, लेकिन समय बीतने के साथ पीपे गायब होते गए और गोंडा की दूरी कम होने की खुशी दो वर्ष पश्चात ही काफूर हो गई। अब राहगीर 10 किलोमीटर सफर के लिए तीस किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। पस्ता मांफी निवासी ग्रामीण रामजीत यादव का कहना है चुनाव में यहां के लोग भागीदारी करते हैं, लेकिन सुविधा पर कोई ध्यान नहीं देता है। नैपुरा निवासी पूर्व बीडीसी राघवेंद्र यादव ने बताया कि आवागमन का प्रमुख मार्ग अख्तियार पुर से रौनाही तटबन्ध मार्ग है जो काफी समय से जर्जर है। सांसद और डीएम तक ज्ञापन दिया गया, लेकिन निर्माण न होने से राहगीरों व छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुदत्त यादव ने बाढ़ के समय कैथी मांझा के निवासियों के लिए आवागमन को प्रमुख समस्या बताया। रामदीन यादव ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय के अभाव में अधिकांश बच्चों की पढ़ाई बीच मे ही बंद हो जाती है। ग्राम प्रधान कैथी राम सदल का कहना है कि ग्रामसभा व तहसील प्रसाशन बाढ़ के समय तत्परता के साथ कार्य करता है, लेकिन कैथी मांझा के लिए आवागमन की समस्या गंभीर है।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।