Family ID Creation for Ration Cardless Families in Lakhimpur 39 000 Approved 39 हजार परिवारों की फैमिली आईडी स्वीकृत, 27 हजार कार्ड तैयार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFamily ID Creation for Ration Cardless Families in Lakhimpur 39 000 Approved

39 हजार परिवारों की फैमिली आईडी स्वीकृत, 27 हजार कार्ड तैयार

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनकी फैमिली आईडी बनाई जा रही है। अब तक 39 हजार फैमिली आईडी स्वीकृत हो चुकी हैं, जिनमें से 27 हजार बनकर आ चुकी हैं। फैमिली आईडी एक पहचान पत्र की तरह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 25 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
39 हजार परिवारों की फैमिली आईडी स्वीकृत, 27 हजार कार्ड तैयार

लखीमपुर। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उनकी फैमिली आईडी बनाई जा रही है। फैमिली आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा विवरण दर्ज रहता है। एक परिवार एक पहचान के तौर पर फैमली आईडी बनाई जा रही है। जिले में 39 हजार परिवारों की फैमिली आईडी स्वीकृत हो गई है। इनमें से करीब 27 हजार फैमिली आईडी बनकर आ गई हैं। अर्थ एवं संख्या विभाग इनको ब्लॉक वार छांटकर सचिवों व लेखपालों के माध्यम से बंटवाने की तैयारी में है। डीएसटीओ अरविन्द वर्मा ने बताया कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वह फैमिली आईडी बनाने के लिए तुरंत आवेदन करें जिससे फैमिली आईडी बन सके। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है उनका राशन कार्ड नम्बर ही फैमिली आईडी है। वहीं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको फैमिली आईडी बनवाना है। जिले में एक लाख 32 हजार परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य सरकार ने दिया है। फैमिली आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ जांच के बाद स्वीकृति देते हैं वहीं शहरी क्षेत्र में एसडीएम स्वीकृति देते हैं। डीएसटीओ अरविन्द वर्माने बताया कि 39 हजार से ज्यादा परिवारों की फैमिली आईडी स्वीकृत हो गई है। इनमें से करीब 27 हजार की फैमिली आईडी बनकर आ गई है। जिनकी फैमिली आईडी बन गई है वह परिवारों को जल्द पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी परिवार की पहचान है। बताया यह भी जाता है कि फैमिली आईडी बनने के बाद सरकार के पास पूरा विवरण रहेगा। अगर परिवार को किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है तो परिवार को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी परिवारों से फैमिली आईडी बनवाने के लिए तुरंत आवेदन करने को कहा है।

पहचान पत्र की तरह है फैमिली आईडी कार्ड

फैमिली आईडी कार्ड बिलकुल एटीएम की तरह है। इस पर परिवार के मुखिया का फोटो लगा है। इस पर एक बार कोड लगा है। साथ ही इस पर एक 12 अंकों का नम्बर है। यह नम्बर ही फैमिली आईडी का नम्बर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।