सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर लागू करें: डीसी
हजारीबाग में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने के लिए निर्देश दिए गए। अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर...

हजारीबाग, वरीय संवाददााता। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर लागू करने में तत्परता बरतने, आपसी समन्वय के अभाव में योजनाओं क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को समन्वय बनाकर समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले योजनाओं को लागू करने में स्थानीय स्तर पर नियमित निगरानी, समीक्षा, स्थल निरीक्षण एवं संवेदनशीलता बरतने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया। सरकार आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों को समीक्षा करते हुए राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले योजनाओं में निष्पादन की गति को बढ़ाने तथा अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जनशिकायत एवं उपायुक्त कार्यालय में आयोजित होने वाले साप्ताहिक जनता दरबार में प्राप्त मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों से जनता की समस्याओं के आवेदन प्राप्त होते है उन आवेदनों पर जांच करते हुए ससमय मामलों का निष्पादित करें। इस दौरान नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, खेल, जेएसएलपीएस, जिला परिषद, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल, पथ निर्माण, शिक्षा व अन्य विभागों द्वारा या किसी अन्य विभाग से किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए सहयोग व समन्वय बिठा कर जनकल्याण की योजनाओं पर गति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर आपसी तालमेल से पारदर्शी व योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।