Daughter left her mother alone at home 54 pet dogs tore her to pieces and ate her मां को घर में अकेला छोड़कर चली गई बेटी, नोच-नोचकर खा गए 54 पालतू कुत्ते, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Daughter left her mother alone at home 54 pet dogs tore her to pieces and ate her

मां को घर में अकेला छोड़कर चली गई बेटी, नोच-नोचकर खा गए 54 पालतू कुत्ते

  • जेसिका हॉफ को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अदालती रिकार्ड के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने अभी तक उनके खिलाफ औपचारिक रुप से आरोप दाखिल नहीं किए हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पुएब्लोTue, 25 March 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
मां को घर में अकेला छोड़कर चली गई बेटी, नोच-नोचकर खा गए 54 पालतू कुत्ते

कोलोराडो की एक महिला के कुछ पालतू कुत्तों ने उसकी 76 वर्षीय मां पर हमला कर उनकी जान ले ली जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुएब्लो काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, जेसिका हॉफ (47) को उसकी मां लावोन हॉफ की फरवरी में हुई मौत के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। लावोन ‘डिमेंशिया’ से पीड़ित थीं और उन्हें 24 घंटे देखभाल की जरूरत थी। ‘डिमेंशिया’ एक मानसिक रोग है जिसमें याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो जाती है।

शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, जेसिका हॉफ तीन फरवरी को अपनी मां को कोलोराडो सिटी स्थित घर में अकेला छोड़कर बाहर गई थी। उसी दिन बाद में पुलिस अधिकारियों को लावोन हॉफ घर में बेहोश मिलीं और कई कुत्ते उसके आसपास घूमते हुए देखे गये। इसके अलावा, लगभग दो दर्जन अन्य कुत्ते और पिंजरे में बंद सात पक्षी भी घर में मौजूद थे।

जेसिका हॉफ के स्वामित्व वाले एक घर और एक अन्य संपत्ति की तलाशी लेने पर कुल 54 कुत्ते मिले, जिनमें से कई बीमार और बेहद खराब स्थिति में थे। कुत्तों और पक्षियों को अस्वच्छ परिस्थितियों में पाए जाने के बाद पशु नियंत्रण विभाग ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें:महिलाओं की बोतल में रोज करता था पेशाब, चौकीदार की घिनौनी हरकत सुन रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में हूं, आ जाओ... कामरा ने अब शिंदे समर्थक को किया चैलेंज, ऑडियो वायरल

जेसिका हॉफ को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अदालती रिकार्ड के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने अभी तक उनके खिलाफ औपचारिक रुप से आरोप दाखिल नहीं किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।