Texas man jailed for urinating in women water bottles दफ्तर में रखी महिलाओं की बोतल में रोज करता था पेशाब, चौकीदार की घिनौनी हरकत सुन रह जाएंगे दंग, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Texas man jailed for urinating in women water bottles

दफ्तर में रखी महिलाओं की बोतल में रोज करता था पेशाब, चौकीदार की घिनौनी हरकत सुन रह जाएंगे दंग

  • अमेरिका के एक शख्स की घिनौने हरकत सुन कर हर कोई हैरान है। यह सफाईकर्मी महिलाओं की पानी की बोतल में पेशाब करते हुए पकड़ा गया है। एक महिला उस बोतल से पानी पीकर खतरनाक वायरस का शिकार हो गई।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
दफ्तर में रखी महिलाओं की बोतल में रोज करता था पेशाब, चौकीदार की घिनौनी हरकत सुन रह जाएंगे दंग

अमेरिका के टेक्सास से हाल ही में एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां के एक शख्स को महिलाओं की बोतल में पेशाब करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक दूषित पानी पीने से एक महिला गंभीर वायरस से संक्रमित हो गई जिसके बाद इस शख्स को छह साल की जेल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक यह शख्स ह्यूस्टन मेडिकल फैसिलिटी नाम की एक जगह पर चौकीदार का काम करता था। लुसियो कैटरिनो डियाज नाम के इस शख्स ने अपनी घिनौनी हरकत को 2022 में अंजाम दिया था।

शिकायत के अनुसार, 30 अगस्त, 2022 को मा नाम की एक कर्मचारी ने पाया कि दफ्तर में मौजूद पानी के डिस्पेंसर से निकले पानी में अजीब सी स्वाद और गंध आ रही थी। महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बस उसने खराब पानी पीने के बजाय अपनी खुद की पानी की बोतल लाना शुरू कर दिया। हालांकि उसे खुद की बोतल से भी दुर्गंध आने लगी।

कैसे लगाया पता

दफ्तर में सिक्योरिटी कैमरा न होने की वजह से महिला ने खुद एक छोटा कैमरा खरीदा और इसकी तहकीकात शुरू की। उसने कैमरे के सामने एक बड़ी पानी की बोतल रखी। उसी शाम महिला को कैमरे पर कुछ हरकत नजर आई। इसके बाद शख्स की घिनौनी हरकत सामने आई। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, "वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि रात में चौकीदारी करने वाला लुसियो डियाज, मा की डेस्क के पास सफाई करने के लिए जाता है, सफाई का कपड़ा डेस्क पर रखता है, फिर अपनी पैंट की जिप खोल कर पानी की बोतल में पेशाब कर देता है। इसके बाद वह बोतल को वापस उसी जगह रख देता है।”

ये भी पढ़ें:BMW से उतरा और सड़क पर किया पेशाब; वायरल वीडियो देख भड़के लोग, ऐक्शन में पुलिस
ये भी पढ़ें:अगवा किया, रॉड से पीटा फिर सरपंच के ऊपर पेशाब; बर्बर हत्याकांड ने छीना मंत्री पद
ये भी पढ़ें:40% सैलरी बढ़ने के बावजूद हालात बदतर, सोशल मीडिया पर लड़के की कहानी वायरल

‘जान-बूझ कर किया’

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस दौरान वह बिल्कुल घबराया हुआ भी नहीं लग रहा था क्योंकि उसने पहले भी ऐसा किया था। पुलिस पूछताछ के दौरान शख्स ने कहा कि उसने ऐसा जानबूझ कर किया ताकि अगले दिन लोग इसे पीए। शिकायत में खुलासा किया गया कि महिला ने बाद में कई एसटीडी टेस्ट करवाए जिसमें उसे हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 पॉजिटिव होने का पता चला। डियाज भी क्लैमाइडिया के साथ-साथ उसी वायरस के लिए भी सकारात्मक पाया गया। शख्स फिलहाल जेल में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।