BMW से उतरा और सड़क पर कर दिया पेशाब; वायरल वीडियो देख भड़के लोग, ऐक्शन में पुलिस
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके की है और वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया है। उन्होंने बताया, 'वीडियो के बारे में सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई।'

बीएमडब्ल्यू से उतरकर सड़क पर पेशाब करने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह क्लिप महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके की है और वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया है। उन्होंने बताया, ‘वीडियो के बारे में सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई। महंगी कार में 2 व्यक्ति थे और वे नशे में लग रहे थे। राहगीरों की ओर से उन्हें ऐसा करने के लिए मना करने के बाद वे भाग गए। हम दोनों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।’
इंटरनेट यूजर्स ने भी वीडियो देखने के बाद अपने गुस्से का इजहार किया है। लोगों ने कमेंट करके कहा कि सड़क पर पेशाब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'BMW के मालिक ने पैसे तो खूब कमाए मगर कोई अच्छी आदत नहीं सीखा पाया।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेना चाहिए। ऐसी हरकत करके इन लोगों ने समाज में बेहद गलत संदेश दिया है। इसी तरह की कुछ और भी टिप्पणियां की गई हैं जिनमें कहा गया कि सड़क को गंदा करने वालों को जरूरत सबक सिखाया जाना चाहिए।
तनूर से लापता छात्राएं महाराष्ट्र में मिलीं
दूसरी ओर, केरल के तनूर से कुछ दिनों पहले लापता हुई 2 स्कूली छात्राओं के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक युवक को हिरासत में लिया है। तनूर से लापता दोनों छात्राएं बाद में महाराष्ट्र में मिली थीं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एडवन्ना निवासी रहीम असलम को मुंबई से शनिवार सुबह यहां पहुंचने पर हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि वे उससे पूछताछ करेंगे और अगर वह मामले में संलिप्त पाया गया तो उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि लापता लड़कियां गुरुवार रात महाराष्ट्र के लोनावाला के पास मिली। वे फिलहाल पुलिस की सुरक्षा में हैं।