German women become the mother of a 10th child at the age of 66 66 साल की इस महिला ने 10वें बच्चे को दिया जन्म, पहले बच्चे के जन्म के 5 दशक बाद!, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ German women become the mother of a 10th child at the age of 66

66 साल की इस महिला ने 10वें बच्चे को दिया जन्म, पहले बच्चे के जन्म के 5 दशक बाद!

  • जर्मनी की एक महिला की कहानी इन दिनों खबरों में है। इस महिला ने 66 साल की उम्र में अपने 10 वें बच्चे को जन्म दिया है। महिला का दावा है कि उसने आज तक कभी निरोधक का इस्तेमाल नहीं किया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
66 साल की इस महिला ने 10वें बच्चे को दिया जन्म, पहले बच्चे के जन्म के 5 दशक बाद!

दुनिया की आबादी 8 खरब से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि कुछ लोग हैं जो इसे और तेजी से बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। जर्मनी की एक महिला की कहानी इन दिनों ऐसी ही एक वजह को लेकर खूब वायरल हो रही है। इसकी वजह है महिला का मां बनना। अब आपके मन में भी यह सवाल उठ रहे होंगे कि इसमें हैरान होने जैसा क्या है? दरअसल इस महिला ने 66 साल की उम्र में अपने दसवें बच्चे को जन्म दिया है। हैरानी की बात यह है कि महिला ने बच्चे को बिना तकनीक के मदद से, प्राकृतिक रूप से बच्चे को जन्म दिया है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्जेंड्रा हिल्डेब्रांट नाम की महिला ने 19 मार्च को बर्लिन के चैरिटे हॉस्पिटल में सिजेरियन सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का वजन भी सामान्य था और महिला की सेहत काफी अच्छी है। बर्लिन में एक म्यूजियम का प्रबंधन करने वाली हिल्डेब्रांट ने 5 दशक पहले, 70 के दशक के अंत में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उसके बाद से उन्होंने 9 बच्चों को जन्म दिया है। यह सभी सी-सेक्शन के जरिए ही पैदा हुए हैं।

9 बच्चों को दे चुकी हैं जन्म

महिला के बच्चों की बात करें तो 46 वर्षीय स्वेतलाना उनकी सबसे बड़ी बेटी हैं। वहीं आर्टिओम 36 साल के हैं। एलिजाबेथ और मैक्सिमिलियन 12 साल के हैं। एलेक्जेंड्रा 10, लियोपोल्ड 8, अन्ना 7, मारिया, 4 और कैथरीना, 2 साल के हैं। हिल्डेब्रांट का मानना है कि बच्चे की परवरिश के लिए बड़े परिवार को होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “एक बड़ा परिवार न केवल शानदार होता है, बल्कि सबसे बढ़कर यह बच्चों की उचित परवरिश के लिए महत्वपूर्ण होता है।”

ये भी पढ़ें:यूपी में पति के सीने पर बैठकर पत्नी ने किया तांडव, फिर जड़ने लगी थप्पड़
ये भी पढ़ें:40 साल से छोटे हैं तो छोड़ दें UK, 2024 में 10800 करोड़पति जा चुके; वायरल VIDEO
ये भी पढ़ें:खुले मैनहोल में समाया बाइक सवार, सड़क पर हादसे का वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा

कभी नहीं किया गर्भनिरोधक का इस्तेमाल

इस उम्र में गर्भधारण को संभालने के बारे में पूछे जाने पर हिल्डेब्रांट ने कहा कि वह अच्छी जीवनशैली अपनाती हैं। इसके अलावा उन्होंने आज तक किसी गर्भनिरोधक का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, "मैं बहुत स्वस्थ भोजन करती हूं, नियमित रूप से एक घंटे तक स्विमिंग करती हूं, दो घंटे दौड़ती हूं, धूम्रपान का सेवन नहीं करती और शराब नहीं पीती हूं। मैंने कभी भी गर्भनिरोधक का उपयोग नहीं किया है। हमें लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए!"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।