India most unique train where food is served all free Sachkhand Express भारत की सबसे अनोखी ट्रेन! ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सब मिलता है मुफ्त; रेलवे नहीं यहां से आता है खर्चा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ India most unique train where food is served all free Sachkhand Express

भारत की सबसे अनोखी ट्रेन! ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सब मिलता है मुफ्त; रेलवे नहीं यहां से आता है खर्चा

  • भारत की यह ट्रेन लगभग 30 सालों से हर दिन यात्रियों को मुफ्त खाना खिला रही है। इसका खर्चा आखिर कहां से आता है और क्या है इस ट्रेन की कहानी?

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
भारत की सबसे अनोखी ट्रेन! ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सब मिलता है मुफ्त; रेलवे नहीं यहां से आता है खर्चा

हाल ही में एक विदेशी इन्फ्लूएंसर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वजह थी ट्रेन में उसे डिलीवर हुआ खाना। विदेशी ट्रैवलर ट्रेन में खाना ऑर्डर कर पाने और समय पर मिल जाने की इस सुविधा से बेहद प्रभावित हुआ और अपने देश की सरकार से भी ऐसी सुविधा देने की अपील भी की। यह बात हुई फूड डिलीवरी की। भारत की कई रेलगाड़ियों में आपको पका हुआ खाना आसानी से मिल जाता है, वह भी किफायती दाम पर। पर क्या आप जानते हैं कि भारत की एक ट्रेन ऐसी भी है जहां आपको पूरा का पूरा खाना मुफ्त मिलता है? जी हां, देश में रोजाना चलने वाले इस ट्रेन में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सबकुछ मुफ्त मिलता है।

इस ट्रेन का नाम है सचखंड एक्सप्रेस (12715)। यह खास ट्रेन महाराष्ट्र के नांदेड़ और पंजाब के अमृतसर के बीच चलती है। धार्मिक महत्व की बात करें तो यह दोनों बेहद अहम जगहें हैं। इस ट्रेन की रूट अमृतसर में श्री हरमंदर साहिब गुरुद्वारा और नांदेड़ में श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा को आपस में जोड़ती है। सचखंड एक्सप्रेस की शुरुआत 1995 में साप्ताहिक आधार पर की गई थी। फिर इसे सप्ताह में दो दिनों के लिए चलाया जाने लगा। इसके बाद सन 1997-1998 में इसे सप्ताह में पांच दिन चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में बदल दिया गया। वहीं 2007 से यह ट्रेन रोजाना चलने लगी।

छह स्टॉप पर मिलती है सुविधा

शुरुआत से ही इस ट्रेन में मुफ्त भोजन की सुविधा थी। सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान लगभग 39 स्टेशनों पर रुकती है। इनमें छह प्रमुख स्टॉप होते हैं जहां लंगर का आयोजन किया जाता है। इन स्टॉप में नई दिल्ली, भोपाल, परभणी, जालना, औरंगाबाद, और मराठवाड़ा शामिल हैं। इस दौरान जनरल बोगी से लेकर एसी बोगी तक के यात्री लंगर का आनंद ले सकते हैं। वहीं लंगर के लिए ट्रेन के यात्रियों को अपनी थाली खुद लाने की सलाह दी जाती है। इस तरह सचखंड एक्सप्रेस पिछले 30 सालों से यात्रियों को निशुल्क भोजन मुहैया करा रहा है।

ये भी पढ़ें:इन रूटों पर रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, 14 जोड़ी ट्रेनें मई तक कैंसिल
ये भी पढ़ें:20 घंटे का सफर महज 13 घंटे में, बिहार से नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी
ये भी पढ़ें:यमुना पार कर पहली बार सराय काले खां पहुंची नमो भारत ट्रेन, सबसे अहम ट्रायल रन

कैसे हुई थी शुरुआत

सचखंड एक्सप्रेस में मुफ्त खाना खिलाने का सिलसिला नांदेड़ में एक स्थानीय सिख व्यवसायी ने शुरू किया था। हालांकि जल्द ही गुरुद्वारा ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया और लंगर का पूरा प्रबंध गुरुद्वारे के द्वारा ही किया जाता है। फिलहाल लगभग 2,000 यात्रियों को हर दिन खाना परोसा भोजन परोसा जाता है। वहीं मेन्यू में कढ़ी-चावल, दाल और सब्जी जैसे शाकाहारी व्यंजन शामिल होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।