यमुना पार कर पहली बार सराय काले खां पहुंची नमो भारत ट्रेन, दिल्ली में सबसे अहम ट्रायल रन शुरू
Namo Bharat Train Update: नमो भारत ट्रेन पहली बार न्यू अशोक नगर से आगे यमुना नदी पार करते हुए सराय काले खां स्टेशन तक पहुंची है। एनसीआरटीसी प्रोजेक्ट का सबसे अहम ट्रायल रन शुरू किया है।

नमो भारत ट्रेन ने अपना सबसे महत्वपूर्ण ट्रायल रन शुरू कर दिया है। नमो भारत ट्रेन पहली बार न्यू अशोक नगर से यमुना पार कर सराय काले खां स्टेशन तक पहुंची है। एनसीआरटीसी ने शनिवार रात से इस 4.5 किलोमीटर लंबे खंड पर ट्रायल शुरू कर दिया है। पहली बार धीमी गति से ट्रेन को डाउन लाइन पर चलाया गया, लेकिन एनसीआरटीसी के अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन बाद हाई स्पीड ट्रायल शुरू कर दिए जाएंगे।
ट्रेन को मैन्युअल तरीके से चलाया गया
ट्रायल की इस प्रक्रिया में सिग्नलिंग सिस्टम की जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से चलाया गया। जैसे-जैसे यह परीक्षण आगे बढ़ेगा एनसीआरटीसी ट्रैक, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) और ओवरहेड पावर सप्लाई जैसे विभिन्न सिस्टम के साथ ट्रेन के समन्वय का मूल्यांकन करेगी।
पहली बार यमुना को पार किया
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रायल के दौरान नमो भारत ट्रेन ने पहली बार यमुना को पार किया और बारपुला फ्लाईओवर व रिंग रोड के ऊपर से गुजरते हुए सराय काले खां स्टेशन तक पहुंची।
दिल्ली खंड में तीन स्टेशन
उन्होंने बताया कि 14 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड में तीन स्टेशन हैं। इनमें से आनंद विहार स्टेशन भूमिगत खंड पर बनाया गया है जबिक न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन एलिवेटेड सेक्शन पर बने हैं।
मेरठ से साउथ दिल्ली आवाजाही होगी आसान
आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है, अब सराय काले खां स्टेशन तक जल्द ही परिचालन शुरू करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस ट्रेन के सराय काले खां तक शुरू हो जाने के बाद मेरठ से एम्स और साउथ दिल्ली की ओर जाना आसान हो जाएगा।
तेजी से चल रहा काम
सराय काले खां स्टेशन पर छत का निर्माण, इलेक्ट्रिक फिटिंग और बाकी बचे अन्य काम तेजी से कराए जा रहे हैं। स्टेशन के कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए 12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट की व्यवस्था की गई है और संचालन के लिए तैयार हैं। स्टेशन के पांच प्रवेश और निकास द्वार की फिनिशिंग कार्य भी अंतिम चरण में हैं। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) भी लगा दिए गए हैं।