salman khan special connection with his onscreen brother mohnish bahls wife ekta sohini read सलमान खान का अपने ऑनस्क्रीन भाई मोहनीश बहल की पत्नी एकता के साथ है ये खास कनेक्शन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan special connection with his onscreen brother mohnish bahls wife ekta sohini read

सलमान खान का अपने ऑनस्क्रीन भाई मोहनीश बहल की पत्नी एकता के साथ है ये खास कनेक्शन

  • सलमान खान अपने ऑनस्क्रीन भाई मोहनीश बहल और उनकी पत्नी एकता के साथ खास रिश्ता शेयर करे हैं। दोनों के बीच का कनेक्शन सालों पुराना है। अपने करियर की शुरुआती फिल्मों में इन्हें साथ देखा गया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान का अपने ऑनस्क्रीन भाई मोहनीश बहल की पत्नी एकता के साथ है ये खास कनेक्शन

सलमान खान अपने ऑनस्क्रीन भाई मोहनीश बहल के साथ खास रिश्ता शेयर करते हैं। मोहनीश ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ में दबंग खान के भाई का किरदार निभाया था। वहीं एक्टर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में मोहनीश विलेन बने थे। दोनों कई फिल्मों में साथ काम करने की वजह से पारिवारिक रिश्ता रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खान का एक्टर मोहनीश बहल की पत्नी एकता सोहिनी के साथ भी खास कनेक्शन है।

एकता सोहिनी भी 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सोलह सत्रह नाम की फिल्म से किया था। बाद में अव्वल नंबर, पाप की कमी, नामचीन जैसी फिल्में की थीं। लेकिन उन्हें वो बड़ी हीरोइन वाली पहचान नहीं मिली। फिर 1991 में एक फिल्म आई ‘साजन’। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सलमान खान ने लीड किरदार निभाए थे। लेकिन एकता ने अपने छोटे से किरदार में भी पहचान बना ली। इस फिल्म में एकता वही लड़की होती हैं जो संजय दत्त को उनके लंगड़े होने की लानत देती हैं। फिल्म में वो सलमान खान के ऑपोजिट उनका लव इंटरेस्ट मेनका के किरदार में नजर आई थीं। दोनों के बीच गाना ‘पहली बार मिले हैं’ भी शूट हुआ था। फिल्म में सलमान के साथ एकता की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था।

सलमान और एकता के बीच इतने सालों बाद आज भी दोस्ती का रिश्ता है। यही वजह थी कि एक्टर ने मोहनीश और एकता से अपनी दोस्ती निभाते हुए उनकी बेटी प्रनूतन को अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से लॉन्च किया था। हालांकि, प्रनूतन फिल्म से कोई खास कमाल नहीं कर पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।