Pakistani senator says first brick of the new Babri mosque will be laid by Pak soldiers viral video बाबरी की पहली ईंट हमारा सिपाही लगाएगा, आसिम मुनीर देगा पहली अजान; पाक सांसद ने उगला जहर, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Pakistani senator says first brick of the new Babri mosque will be laid by Pak soldiers viral video

बाबरी की पहली ईंट हमारा सिपाही लगाएगा, आसिम मुनीर देगा पहली अजान; पाक सांसद ने उगला जहर

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के एक सीनेटर ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। सोशल मीडिया पर ज़ई खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विवादित बाबरी मस्जिद का जिक्र किया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
बाबरी की पहली ईंट हमारा सिपाही लगाएगा, आसिम मुनीर देगा पहली अजान; पाक सांसद ने उगला जहर

Pakistan Senator Viral Video: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार झूठ का राग अलाप रहा है। वहीं दूसरी तरफ सीमा पार आतंकवाद पर भारत की सख्त कार्रवाइयों और कड़ी चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच पाकिस्तान की एक सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए सुना जा सकता है। पाकिस्तान की सांसद ज़ई खान ने पाकिस्तान के संसद में एक बेहद ही भड़काऊ भाषण दिया है। इस वीडियो में ज़ई खान ने अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का जिक्र कर भारत को ललकारने की कोशिश की है।

वायरल वीडियो की शुरुआत में पाकिस्तानी सीनेटर पलवाशा मोहम्मद ज़ई खान पहलगाम हमले के बाद मौजूदा तनाव पर भारत को चुनौती देते हुई नजर आईं। ज़ई खान ने पाक के संसद में कहा है कि भारत के फौज का कोई भी सिख सिपाही पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारत का साथ नहीं देगा। वीडियो में सुना जा सकता है, "अगर वे पाकिस्तान को धमका रहे हैं, तो उन्हें बता दें कि कोई भी सिख फौजी पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार नहीं है, पाकिस्तान से जंग के लिए तैयार नहीं है क्योंकि यह उनके लिए गुरु नानक की धरती है, यह पाक धरती है।"

पाक सीनेटर यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम भी घसीट दिया और कहा कि पंजाब का कोई भी फौज भारत की ओर से जंग नहीं लड़ेगा। ज़ई खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान का हर नागरिक एक फौज है। इसके बाद उन्होंने सारी सीमाएं ही लांघ दीं। ज़ई खान ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट, उसकी बुनियाद पिंडी से एक आम सिपाही लगाएगा और उस पर पहली अजान पाकिस्तान के सेना प्रमुख प्रमुख आसिम मुनीर देगा।"

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेताओं ने भारत के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की है। इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया था। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को पूरी ऑपरेशनल आजादी दे दी है। इसके बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ झलक रही है। मंगलवार देर रात पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर कहा है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर बड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।