Mysterious case of tomato lost in space nasa explain after 8 months अंतरिक्ष में उगाया टमाटर खा गए एलियंस? NASA ने 8 महीने बाद सुलझाई गुत्थी, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Mysterious case of tomato lost in space nasa explain after 8 months

अंतरिक्ष में उगाया टमाटर खा गए एलियंस? NASA ने 8 महीने बाद सुलझाई गुत्थी

अंतरिक्ष में उगाए गए टमाटर कहां गायब हो गए? नासा ने इस गुत्थी को आठ महीने बाद सुलझा लिया है। दरअसल, ऐसी अफवाह उड़ी थी टमाटरों का गुच्छा अंतरिक्ष यात्री खा गए या एलियंस।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Dec 2023 01:55 PM
share Share
Follow Us on
अंतरिक्ष में उगाया टमाटर खा गए एलियंस? NASA ने 8 महीने बाद सुलझाई गुत्थी

अंतरिक्ष में उगाए गए टमाटर कहां गायब हो गए? नासा ने इस गुत्थी को आठ महीने बाद सुलझा लिया है। दरअसल, महीनों पहले एक अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो ने अंतरिक्ष में टमाटर उगाए थे। टमाटरों के गुच्छे काटने के बाद उनमें से एक खो गया था। तब इस बात को लेकर मजाक भी उड़ा कि एलियंस टमाटर खा गए हैं? अब इतने महीनों बाद नासा ने इस सच से पर्दा उठा दिया है कि आखिर टमाटरों का वो गुच्छा कहां गया? 

हाल ही में नासा के वैज्ञानिकों ने एक लाइव प्रसारण के दौरान इस पूरे रहस्य के पीछे की सच्चाई से पर्दा उठाया है। पता चला है कि टमाटर किसी ने खाया नहीं था बल्कि वह खो गया था और अब मिल गया है। हालांकि, नासा के वैज्ञानिक इस सच से पर्दा उठाने में नाकाम रहे कि टमाटर अभी किस स्थिति में हैं?

नासा ने लाइव प्रसारण के एक वीडियो में दिखाया है कि कैसे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर सवार अंतरिक्ष यात्री यह पूछने पर हंसने लगते हैं कि क्या ऐसा कुछ है जो उन्होंने खो दिया है और अभी भी खोज रहे हैं? अंतरिक्ष यात्रियों में से एक ने उत्तर देते हुए कहा, “ठीक है, हमें शायद कुछ ऐसा मिल गया है जिसकी कोई काफी समय से तलाश कर रहा था। हमारे अच्छे मित्र फ्रैंक रूबियो, जो घर जा रहे थे, को काफी समय से टमाटर खोने के लिए दोषी ठहराया गया है। लेकिन अब हमने उन्हें इस इल्जाम के लिए दोषमुक्त कर दिया है। हमें खोए टमाटर मिल गए हैं।”

किस हालात में मिला टमाटर
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रुबियो 371 दिनों तक अंतरिक्ष स्टेशन पर थे और उन्होंने किसी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री द्वारा माइक्रोग्रैविटी में बिताए गए सबसे लंबे समय का रिकॉर्ड बनाया है। खोए हुए टमाटर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से - क्योंकि यह सिर्फ मानव स्वभाव है - बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने ऐसा कहा कि शायद मैंने टमाटर खा लिया है या एलियंस उसे खा गए हैं? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। टमाटर अब मिल गया है।  उन्होंने टमाटर की स्थिति के बारे में कहा, "यह संभवतः इस हद तक सूख गया है कि आप यह नहीं बता सकते कि यह क्या था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।