Rain Alert Weather Update 5 April UP Bihar Temperature Western Disturbance Coming Weather Forecast Rain Alert: आ रहा एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी तूफान का भी अलर्ट, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert Weather Update 5 April UP Bihar Temperature Western Disturbance Coming Weather Forecast

Rain Alert: आ रहा एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी तूफान का भी अलर्ट

  • Rain Alert, Weather Update: आठ अप्रैल से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है। इसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 8-11 अप्रैल के बीच बारिश होगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
Rain Alert: आ रहा एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी तूफान का भी अलर्ट

Rain Alert, Weather Update: कई राज्यों में भीषण गर्मी शुरू हो गई है। गुजरात, राजस्थान, में 5 से 9 अप्रैल, मध्य प्रदेश में 7-9 अप्रैल, दक्षिणी पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 और 8 अप्रैल को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में आठ अप्रैल से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है। इसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 8-11 अप्रैल के बीच बारिश होगी। आंधी तूफान व तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 9 अप्रैल को ओले गिरेंगे।

इसके अलावा, पूर्वी भारत में सात से नौ अप्रैल के बीच में आंधी तूफान व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी हुई है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो छत्तीसगढ़, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में आंधी तूफान व बारिश होगी।

गर्मी के बीच कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। केरल, माहे, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में पांच और छह अप्रैल, अंडमान और निकोबार में पांच और छह अप्रैल, पूर्वोत्तर भारत में पांच से नौ अप्रैल, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झरखंड में सात से नौ अप्रैल के बीच बारिश होगी और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। असम, मेघालय में पांच और छह अप्रैल, बिहार में आठ अप्रैल को ओले गिरेंगे। वहीं, केरल, माहे, तमिलनाडु में पांच और छह अप्रैल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में पांच, असम में जोरदार बारिश होने वाली है।

उत्तर पश्चिम भारत में 5-8 अप्रैल के बीच तीन से पांच डिग्री तापमान बढ़ जाएगा, लेकिन फिर 9-10 अप्रैल को दो से तीन डिग्री तक पारा गिरेगा। मध्य भारत में पांच से सात अप्रैल के बीच पारा तीन से पांच डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। वहीं, गुजरात में पांच और छह अप्रैल को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।