Happy Durga Ashtami Wishes shubhkamnaye messages whatsapp status Happy Durga Ashtami: दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं, अपनों से इन खूबसूरत संदेशों से कहें- हैप्पी दुर्गाष्टमी, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Durga Ashtami Wishes shubhkamnaye messages whatsapp status

Happy Durga Ashtami: दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं, अपनों से इन खूबसूरत संदेशों से कहें- हैप्पी दुर्गाष्टमी

  • Happy Durga Ashtami Wishes : दुर्गा अष्टमी का विशेष महत्व होता है। इस पावन दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। अपनों की शुभकामान संदेशों के जरिए इस दिन की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
Happy Durga Ashtami: दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं, अपनों से इन खूबसूरत संदेशों से कहें- हैप्पी दुर्गाष्टमी

Happy Durga Ashtami Wishes : इस समय चैत्र नवरात्रि चल रही हैं। नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। 5 अप्रैल 2025, शनिवार को नवरात्रि का आठवां दिन है। नवरात्रि के आठवें दिन मां के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा- अर्चना की जाती है। इस तिथि को दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है। दुर्गा अष्टमी का विशेष महत्व होता है। इस पावन दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। अपनों की शुभकामान संदेशों के जरिए इस दिन की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए भी अपनों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं...

Happy Durga Ashtami Wishes shubhkamnaye:

जब संकट कोई आए,तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं

मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं

मैया बुलाले नवराते में,

नाचेंगे हम सब जगराते में,

मां की मूरत बस गई आंखो में,

नाचेंगे हम सब जगराते में।।

दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं

चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं

तेरी कृपा से मैया,

हर काम हो गया,

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया।।

दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं

चारों ओर है छाया अंधेरा

कर दे मां रोशन जीवन मेरा।

तुझ बिन कौन है यहां मेरा

तू जो आए सामने हो जाए सवेरा

हैप्पी महाष्टमी 2025

कुमकुम भरे कदमों से आएं मां दुर्गा आपके द्वार

सुख संपत्ति मिले आपको अपार

मेरी ओर से महाष्टमी की शुभकामनाएं करें स्वीकार

हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे

दिल में सदा तू भक्ति दे

करूं पूजा तेरी मैं हर दम

सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

सरस्वती का हाथ हो मां गौरी का साथ हो

लक्ष्मी का निवास हो

मां दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हे मां तुमसे विश्वास न उठने देना

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं

चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

Happy Durga Ashtami 2025

ये भी पढ़ें:नवरात्रि की अष्टमी पर इस विधि से करें कन्या पूजन, नोट कर लें शुभ मुहूर्त
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!