Krishna Janmashtami 2024 Upay to improve financial condition and get wealth जन्माष्टमी की रात इन सरल उपायों से चमकेगा भाग्य,पैसों की तंगी होगी दूर,धन की होगी बरसात, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Krishna Janmashtami 2024 Upay to improve financial condition and get wealth

जन्माष्टमी की रात इन सरल उपायों से चमकेगा भाग्य,पैसों की तंगी होगी दूर,धन की होगी बरसात

  • Janmashtami 2024 Upay : हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन जन्माष्टमी की रात में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है और उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on
जन्माष्टमी की रात इन सरल उपायों से चमकेगा भाग्य,पैसों की तंगी होगी दूर,धन की होगी बरसात

Janmashtami 2024 : आज 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। देशभर के कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर कान्हा के बाल गोपाल स्वरूप की पूजा की जाती है। भक्त जन्माष्टमी पर पूरे दिन व्रत रखते हैं। इस पावन पर्व पर लड्डू गोपाल का भव्य शृंगार किया जाता है। निशिता काल में बड़े हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाते हैं। उन्हें 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाता है। इसके बाद प्रसाद ग्रहण करके व्रत का पारण करते हैं। दृक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी 26 अगस्त को मध्य रात्रि में रात 12:01 पीएम से लेकर 12:45 पीएम तक निशिता काल पूजा का मुहूर्त रहेगा। जन्माष्टमी के दिन कृष्ण के जन्म के बाद कई विशेष उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि इन सरल उपायों से जीवन के सभी दुख-कष्ट नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। आइए जानते हैं जन्माष्टमी के सरल उपाय...

जन्माष्टमी के सरल उपाय :

माखन-मिश्री का भोग लगाएं : कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर लड्डू गोपाल को पूजा के दौरान माखन-मिश्री का भोग जरूर लगाएं। कान्हा को माखन-मिश्री बेहद प्रिय है। मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों पर भगवान कृष्ण हमेशा मेहरबान रहते हैं और धन,सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

लड्डू गोपाल को बांसुरी अर्पित करें: बाल गोपाल को बांसुरी भी बहुत पंसद है। जन्माष्टमी की रात कान्हा को चांदी की बांसुरी अरिपित कर सकते हैं। मान्यता है कि इससे लड्डू गोपाल प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सबी दुख हर लेते हैं और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद देते हैं।

शंख से अभिषेक करें : जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का दक्षिणावर्ती शंक से अभिषेक करें। पूजा के दौरान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। मान्यता है कि इससे कृष्णजी के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

खीर का भोग लगाएं : जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बाल गोपाल को प्रसन्न करने के लिए चावल की खीर का भोग लगाएं और खीर में केसर के धागे भी डालें। मान्यता है कि ऐसा करने से समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है। धन, सुख,वैभव और यश में बढ़ोत्तरी होती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!