Khatu Shyam : खाटू श्याम के दीदार को उमड़ा लोगों को जन सैलाब, Photos देखते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Khatu Shyam Live Photos : हर एकादशी पर खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन फाल्गुन एकादशी जिसे रंगभरी एकादशी भी कहते हैं, इस दिन खाटू नगरी में धूम सी मच जाती है।

Khatu Shyam : सीकर में खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला इस समय चल रहा है। हारे के सहारे के दर्शनों के लिए देश-विदेश से भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। पौराणिक कथा के अनुसार, खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। ऐसा कहा जाता है कि जो जीवन में हार गए होते हैं, उनकी मन्नतें बाबा पूरी करते हैं। बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। वैसे तो हर एकादशी पर खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन फाल्गुन एकादशी जिसे रंगभरी एकादशी भी कहते हैं, इस दिन खाटू नगरी में धूम सी मच जाती है। एकादशी के पावन दिन बाबा खाटू श्याम जी शोभात्रा भी निकाली गई। एकादशी पर बाबा का मुख्य मेला होता है। बता दे कि लखदातार खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्याम भक्त पहुंच रहे है। शोभायात्रा में बाबा श्याम कल नीले घोड़े पर सवार होकर नगर भ्रमण निकले। मेले के 10वें दिन लगभग 10 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।
एकादशी के दिन बाबा श्याम मंदिर की दहलीज लांघ रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन दिए। वाचा श्याम की सवारी मंदिर परिसर से रवाना हुई। मुख्य बाजार, महिला श्याम कुण्ड, शनि मंदिर होते हुए सवारी अस्पताल चौराहे से होकर कबूतरिया चौक पर पहुंची। इससे पहले रंग बिरंगे फूलों और ड्राई फ्रूट्स से बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया। श्री खाटू श्याम बाबा के मेले की शुरुआत 12 को हुई, जो 21 मार्च तक चलेगा। फाल्गुन मेले में अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। श्याम भक्तों से अटी खाटू नगरी इन दिनों तीन बाण धारी के जयकारों से गुंजायमान है।




