टाटा ला रही ₹10 लाख से कम कीमत वाली ये 3 कार, इसी महीने 2 पर से उठेगा पर्दा; न्यू पंच भी शामिल
- टाटा मोटर्स के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा। बीते साल कंपनी के दामन में दो बड़ी उपलब्धि जुड़ीं। पहली ये कि दिसंबर 2023 में कंपनी ने हुंडई को पीछे छोड़ते हुए नंबर-2 पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है।

टाटा मोटर्स के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा। बीते साल कंपनी के दामन में दो बड़ी उपलब्धि जुड़ीं। पहली ये कि दिसंबर 2023 में कंपनी ने हुंडई को पीछे छोड़ते हुए नंबर-2 पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है। दूसरी ये कि टाटा पंच बीते साल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ऐसे में कंपनी अपने इस सफर को इस साल भी जोर-शोर के साथ आगे बढ़ाने वाली है। दरअसल, कंपनी इस साल 10 लाख से कम कीमत वाली 3 नई कार लॉन्च करने वाली हैं। इसमें से दो की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। उम्मीद है कि इनमें से कुछ पर से 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 से पर्दा उठ सकता है। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।
1. नई टाटा पंच
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और 2024 की टॉपर टाटा पंच को इस साल नया लुक मिल सकता है। इस माइक्रो-SUV को टाटा पंच.EV से उधार लिए गए कुछ संकेतों के साथ एक नया डिजाइन मिलने की उम्मीद है। अपडेट किए गए मॉडल में वेलकम एनिमेशन के साथ एज LED DRLs ज्यादा शार्प उपस्थिति के लिए वर्टिकली रखे गए LED प्रोजेक्टर हेडलैंप हो सकते हैं। एक नया पैटर्न वाला एक नया ऊपरी ग्रिल और एक रिवाइज्ड लोअर ग्रिल जो कार को ज्यादा अग्रेसिव रूप दे सकती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Audi RS Q8
₹ 2.07 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv
₹ 10 - 19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Harrier
₹ 14.99 - 25.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch
₹ 6.13 - 10.15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कार के अंदर नया डैशबोर्ड, कलर स्कीम, अपहोस्ट्री और ट्रिम को एक नया लुक दे सकती हैं। टाटा मोटर्स इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो वाली 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश करके ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। इसमें मैकेनिकली चेंजेस होने की उम्मीद कम है। यानी इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-CNG इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन जारी रहना चाहिए।
2. नई टाटा टियागो
टाटा टियागो को इस साल अपना दूसरा फेसलिफ्ट मिलने की संभावना है, ताकि कुछ और सालों तक बाजार में यह फ्रेश बनी रहे। टाटा मोटर्स कॉस्ट को कंट्रोल में रखते हुए शीट मेटल में कोई बदलाव नहीं कर सकती है। इसके एक्सटीरियर में नए बंपर, ट्विक्ड हेडलाइट्स और टेल लाइट्स और नए एलॉय व्हील्स की उम्मीद करते हैं। इसके इंटीरियर में USB टाइप-सी पोर्ट, मौजूदा मॉडल की 7-इंच यूनिट से बड़ा नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई कलर स्कीम शामिल हो सकती है। इसमें मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-CNG इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन बरकरार रहने की उम्मीद है।
3. नई टाटा टिगोर
टाटा टिगोर को अगले साल व्यापक अपडेट का दूसरा दौर भी मिल सकता है। अपडेट की गई सेडान का बाहरी हिस्सा नई टाटा टियागो जैसा होना चाहिए, जिसमें नए डिजाइन वाले बम्पर, रिवाइज्ड हेडलाइट्स और टेल लाइट्स और नए एलॉय व्हील शामिल हैं। इसी तरह, इंटीरियर में रिवाइज्ड में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, USB टाइप-C पोर्ट और एक नई कलर स्कीम शामिल हो सकती है। टाटा मोटर्स बिना किसी बदलाव के इस हैचबैक से 1.2-लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-CNG इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन जारी रख सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।