ग्राहकों पर मेहरबान होंडा! सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल एक्टिवा और शाइन पर दे दी बंपर छूट, कई हजार बच जाएंगे
होंडा कंपनी अपने ग्राहकों पर इस समय मेहरबान है। जी हां, क्योंकि कंपनी अभी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल जैसे एक्टिवा और शाइन पर बंपर छूट दे रही है। इसको लेने वाले अभी इन मॉडलों को खरीदकर अपने कई हजार रुपये बचा सकते हैं।

अगर आप नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही मौका हो सकता है। जी हां, क्योंकि होंडा (Honda) ने अपने पॉपुलर टू-व्हीलर्स पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी एक्टिवा (Activa), एक्टिवा 125 (Activa 125), शाइन 100 (Shine 100) और शाइन (Shine 125) जैसे मॉडल्स पर 5,100 का इंस्टेंट दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को एक अश्योर्ड गिफ्ट भी मिलेगा। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ मार्च महीने तक ही वैलिड हैं। इसलिए, अपने नजदीकी होंडा (Honda) डीलरशिप से जल्द संपर्क करें और इन बेहतरीन डील्स का फायदा उठाएं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda Shine 125
₹ 83,251 - 87,251

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Glamour
₹ 83,598 - 87,598

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Activa 125
₹ 95,140 - 99,146

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Shine 100
₹ 68,767

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Shine
₹ 83,251 - 87,251

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Activa E
₹ 1.17 - 1.52 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
होंडा XL750 Transalp पर जबरदस्त छूट
अगर आप एडवेंचर बाइक के शौकीन हैं, तो Honda XL750 Transalp खरीदने का यह सुनहरा मौका है। कंपनी इस बाइक पर 80,000 तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा एक्सेसरीज पर छूट, 90% फाइनेंसिंग की सुविधा और कम ब्याज दर पर लोन का भी ऑफर है। हालांकि, यह छूट केवल सीमित स्टॉक तक उपलब्ध है, इसलिए जल्द से जल्द इस ऑफर का लाभ उठाएं, वरना खत्म भी हो सकता है।
Honda XL750 Transalp का दमदार इंजन
Honda XL750 Transalp में 755cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 90.51 bhp की अधिकतम पावर और 75 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्मूथ राइडिंग अनुभव देता है।
2025 Honda H'ness CB350 और CB350RS हुए लॉन्च
होंडा (Honda) ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपनी CB350RS और H'ness CB350 बाइक्स के 2025 वैरिएंट पेश किए हैं। इस बार कंपनी ने इन बाइक्स के लिए नए कलर ऑप्शंस पेश किए हैं।
होंडा H’ness CB350 अब Pearl Nightstar Black, Mat Massive Grey Metallic और Athletic Blue Metallic कलर में उपलब्ध होगी। CB350RS के Rebel Red Metallic और Mat Axis Grey Metallic वैरिएंट भी बाजार में आ चुके हैं।
इन सभी नए कलर ऑप्शन में साइड पैनल और फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स जोड़े गए हैं, जिससे बाइक्स का लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम नजर आता है।
CB200X का रीब्रांडेड वर्जन
होंडा (HMSI) ने नई NX200 बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.68 लाख रखी गई है। यह बाइक दरअसल CB200X का रीब्रांडेड वर्जन है, जो पहले से भारतीय बाजार में मौजूद थी। NX200 को अब होंडा (Honda) की रेड विंग (Red Wing) और बिग विंग (Big Wing) डीलरशिप्स पर बेचा जाएगा।
NX200 के खास फीचर्स
बाइक में 4.2-इंच डिजिटल TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। होंडा रोडसिंक (Honda RoadSync) ऐप के जरिए राइडर को नेविगेशन, कॉल और SMS नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी। USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे राइडर्स सफर के दौरान अपने डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकेंगे।
NX200 को 3 नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक (Athletic Blue Metallic), रेडिएंट रेड मेटालिक (Radiant Red Metallic) और पियर्ल इग्नियस ब्लैक (Pearl Igneous Black) जैसे ऑप्शन शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।