मारुति डिजायर vs टूर S: कौन सी कार है आपके लिए बेस्ट? इन 5 प्वाइंट्स में समझें असली अंतर
मारुति ने हाल ही में 5-स्टार टैक्सी के रूप में टूर-S टैक्सी लॉन्च की है, जो बिल्कुल डिजायर जैसी है। अब सवाल उठता है कि डिजायर और टूर S में कौन सी कार आपके लिए बेस्ट है? तो आइए नीचे दिए गए 5 बड़े प्वाइंट्स में इसका बड़ा फर्क समझते हैं।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कॉमर्शियल सेडान टूर-S (Tour S) को लॉन्च कर दिया है। यह कार चौथी जेनरेशन डिजायर (Dzire) पर आधारित है और इसे खासतौर पर टैक्सी और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 6.79 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसे एक किफायती ऑप्शन बनाती है। लेकिन सवाल यह है कि टूर-S (Tour S) और 2024 डिजायर में क्या अंतर है? आइए इसे जरा विस्तार से जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Dzire
₹ 6.79 - 10.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki S-Presso
₹ 4.26 - 6.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.7 - 9.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.85 - 8.26 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
1. डिजाइन में क्या फर्क है?
टूर-S (Tour S) का डिजाइन काफी हद तक डिजायर LXi (Dzire LXi) जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। टूर S (Tour S) में आपको ब्लैक ग्रिल, ब्लैक डोर हैंडल और 14-इंच स्टील व्हील्स मिलते हैं, जो इसे एक सिंपल लुक देते हैं। इसके अलावा कार के पिछले पार्ट में शार्क-फिन एंटीना और ब्लैक स्ट्रिप दी गई है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो टूर-S 3 कलर ऑप्शन आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लूइश ब्लैक में आती है, जबकि डिजायर (Dzire) के LXi वैरिएंट में 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें नटमेग ब्राउन, एल्यूरिंग ब्लू और गैलेंट रेड भी शामिल हैं।
2. फीचर्स में कितना फर्क?
इंटीरियर के मामले में दोनों कारों का लेआउट एक जैसा है। दोनों ही मॉडल्स में रियर डिफॉगर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED टेललाइट्स, LED हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों में ब्लैक और बेज ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, मोनोक्रोम मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग भी मिलता है।
3. इंजन और परफॉर्मेंस में कौन बेहतर?
डिजायर LXi (Dzire LXi) और Tour S दोनों में ही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 80BHP की पावर और 111NM का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मॉडल्स में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
हालांकि, Tour S में CNG ऑप्शन भी मिलता है, जो इसे टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए और भी किफायती बनाता है। CNG वर्जन 69BHP की पावर और 101.8NM का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वर्जन 26.06 किमी/लीटर और CNG वर्जन 34.30 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।
4. कीमत में कौन ज्यादा सस्ती?
मारुति सुजुकी डिजायर LXi (Maruti Suzuki Dzire LXi) की कीमत 6.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, मारुति सुजुकी टूर-S (Maruti Suzuki Tour S) की कीमत 6.79 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टूर-S (Tour S) CNG मॉडल की कीमत 7.74 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
5-कौन सा मॉडल है बेस्ट?
अगर आप पर्सनल यूज के लिए कार खरीद रहे हैं, तो मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ज्यादा बेहतर विकल्प होगी, क्योंकि इसमें ज्यादा कलर ऑप्शन और प्रीमियम फिनिश मिलती है। वहीं, अगर आप टैक्सी या कॉमर्शियल यूज के लिए कार ढूंढ रहे हैं, तो मारुति सुजुकी टूर-S (Maruti Suzuki Tour S) बेहतर रहेगी, क्योंकि यह CNG ऑप्शन के साथ ज्यादा माइलेज देती है और इसकी कीमत भी थोड़ी कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।