होंडा के इन 2 मॉडलों ने लूट लिया ग्राहकों का दिल; पल्सर, राइडर, स्प्लेंडर भी छूटे पीछे, बिक्री में शान से बनी नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच 125cc मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा रहती है। बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री में होंडा शाइन और एसपी 125 ने मिलकर टॉप पोजीशन हासिल किया।

भारतीय ग्राहकों के बीच 125cc मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा रहती है। अगर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो होंडा शाइन और एसपी 125 ने मिलकर टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि होंडा के दोनों मॉडलों ने मिलकर बीते महीने कुल 1,39,202 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर दोनों मॉडलों की बिक्री में 15.89 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि दोनों मॉडलों ने शानदार बिक्री के दम पर इस सेगमेंट के 53.49 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया।
तीसरे नंबर पर रही टीवीएस राइडर
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर 125 और NS मॉडल ने मिलकर इस दौरान कुल 53,768 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान बजाज पल्सर की बिक्री में सालाना आधार पर 13.57 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर ने इस दौरान 33.12 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 28,132 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda Shine 125
₹ 83,251 - 87,251

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Glamour
₹ 83,598 - 87,598

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Super Splendor
₹ 80,848 - 84,748

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Shine
₹ 83,251 - 87,251

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Pulsar 125 Neon
₹ 68,077 - 90,989

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Pulsar 125
₹ 85,677 - 91,610

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
362% बढ़ गई एक्सट्रीम 125R की बिक्री
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125R रही। हीरो एक्सट्रीम 125R ने इस दौरान कुल 16,178 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान एक्सट्रीम 125R की बिक्री में सालाना आधार पर 361.70 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर रही। हीरो स्प्लेंडर ने इस दौरान 5.4 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 13,972 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
लास्ट पोजीशन पर रही केटीएम
बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हीरो ग्लैमर रही। हीरो ग्लैमर ने इस दौरान कुल 7,942 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर हीरो ग्लैमर की बिक्री में 50.06 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज फ्रीडम रही। बजाज फ्रीडम ने इस दौरान कुल 1,027 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर 87.62 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 25 यूनिट बेचकर केटीएम रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।