hyundai creta overtook fronx wagonr to become the best-selling car of march 2025 फ्रोंक्स, वैगनआर, ब्रेजा, पंच को छोड़ लोगों ने इसे बनाया देश की नंबर-1 कार, मार्च में मिले 18000 से ज्यादा ग्राहक, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta overtook fronx wagonr to become the best-selling car of march 2025

फ्रोंक्स, वैगनआर, ब्रेजा, पंच को छोड़ लोगों ने इसे बनाया देश की नंबर-1 कार, मार्च में मिले 18000 से ज्यादा ग्राहक

हुंडई क्रेटा का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बता दें कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) बीते महीने यानी मार्च, 2025 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
फ्रोंक्स, वैगनआर, ब्रेजा, पंच को छोड़ लोगों ने इसे बनाया देश की नंबर-1 कार, मार्च में मिले 18000 से ज्यादा ग्राहक

हुंडई क्रेटा का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) एक बार फिर बीते महीने यानी मार्च, 2025 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई क्रेटा को बीते महीने कुल 18,059 नए ग्राहक मिले। जबकि मारुति फ्रोंक्स फरवरी, 2025 में देश की बेस्ट-सेलिंग कार रही थी। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा की बिक्री, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी रही हुंडई क्रेटा की बिक्री

दूसरी ओर हुंडई क्रेटा FY 2024-25 की भी तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने मारुति सुजुकी वैगनआर और टाटा पंच के बाद कुल 1,94,871 यूनिट एसयूवी बिक्री करके तीसरा पोजीशन हासिल किया। इस दौरान हुंडई क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि साल 2015 में लॉन्च होने के बाद यह हुंडई क्रेटा की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री भी रही।

सनरूफ से लैस वैरिएंट की रही जबरदस्त डिमांड

हुंडई क्रेटा की कुल बिक्री में सनरूफ से लैस वैरिएंट ने 69 पर्सेंट का योगदान दिया। जबकि कनेक्ट फीचर्स वाले वैरिएंट ने 38 पर्सेंट का योगदान दिया। इसके अलावा, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में हुंडई क्रेटा की कुल ICE बिक्री में टॉप ट्रिम्स ने 24 पर्सेंट और क्रेटा इलेक्ट्रिक की बिक्री में 71 पर्सेंट का योगदान दिया। इस उपलब्धि पर बोलते हुए हुंडई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि, “हुंडई क्रेटा ने भारतीय मार्केट में 1.2 मिलियन यूनिट एसयूवी बिक्री का भी आंकड़ा पार कर लिया है जो ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है।”

ये भी पढ़ें:एक झटके में ₹75000 तक सस्ती हुई ये टाटा SUV, 5-स्टार सेफ्टी से लैस है कार

धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी

हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

एसयूवी में है 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

बता दें कि कंपनी ने कार में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

कुछ ऐसा है हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.50 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।