अब हुंडई की इस SUV ने दिखाया BNCAP सेफ्टी में अपना दम, मजबूत लोहे के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग
- हुंडई की 5-सीटर टक्सन देश की सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है। दरअसल, इस SUV ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

हुंडई की 5-सीटर टक्सन देश की सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है। दरअसल, इस SUV ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। हुंडई वेन्यू को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिलने के बाद टक्सन HMIL के पोर्टफोलियो में 5-स्टार स्कोर करने वाली दूसरी गाड़ी बन गई है। भारत NCAP द्वारा टेस्टिंग की गई हुंडई टक्सन 2.0-लीटर पेट्रोल AT सिग्नेचर मॉडल था, जो 1828Kg के कर्ब वेट वाली 2-रो 5-सीटर SUV थी। इस SUV को एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 5-स्टार स्कोर मिले।
हुंडई टक्सन के टेस्ट किए गए मॉडल में सेफ्टी के लिए फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग के साथ-साथ सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल थे। सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर भी स्टैंडर्ड सेफ्टी किट का हिस्सा थे। टक्सन में चाइल्ड सीट इंस्टॉलेशन के लिए आउटबोर्ड सीटों पर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ferrari Purosangue SUV
₹ 10.5 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Kona Electric
₹ 23.79 - 23.98 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Slavia
₹ 10.69 - 18.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई टक्सन का भारत NCAP में प्रदर्शन
>> भारत NCAP द्वारा किए गए सेफ्टी टेस्ट में एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 32 पॉइंट में से हुंडई टक्सन ने 30.84 पॉइंट स्कोर किया। टक्सन को फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16 में से 14.84 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफ़ॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16 में से 16 पॉइंट मिले। इस तरह 30.84 पॉइंट के साथ टक्सन ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में 5 स्टार स्कोर किया।
>> दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में भारत NCAP कुल 49 पॉइंट देता है। हुंडई टक्सन ने इसमें 49 में से 42 पॉइंट हासिल किए और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार हासिल किए। टक्सन ने डायनेमिक स्कोर में 24 में से 24 पॉइंट, CRS इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट स्कोर में 13 में से 5 पॉइंट हासिल किए।
हुंडई टक्सन का इंजन और परफॉर्मेंस
हुंडई टक्सन की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.02 लाख रुपए है। वहीं, टॉप मॉडल के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 35.94 लाख रुपए तक जाती है। इसे दो ट्रिम लेवल में खरीद सकते हैं, इसमें प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं। इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 2.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन है। 2.0 लीटर पेट्रोल में 154 bhp की मैक्सिमम पावर और 192 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, 2.0 लीटर डीजल इंजन 184 bhp का पावर और 416 nm का टॉर्क जनरेट है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।