Fraud Cases Surge in Faridabad Over Land Deals by Land Mafia शहर में प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के केस बढ़े, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFraud Cases Surge in Faridabad Over Land Deals by Land Mafia

शहर में प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के केस बढ़े

फरीदाबाद में प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भू-माफिया सस्ते दर पर जमीन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। पुलिस ने 20 से अधिक मामले दर्ज किए हैं लेकिन आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 29 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
शहर में प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के केस बढ़े

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। शहर में प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सक्रिय भू-माफिया सस्ते दर पर जमीन दिलाने का झांसा देकर लाखों ऐंठ ले रहे हैं। आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्जकर करने के बाद भी ऐसे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं करती है। इससे उनके हौसले बढ़ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जनवरी से अबतक शहर की विभिन्न थाना की पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी आदि के करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि एक भी मुकदमे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है। यहां स्थित करीब 30 हजार छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों में आठ लाख कामगार कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश शहर में रह रहे हैं। इसके अलावा बिहार, यूपी समेत अन्य प्रदेशों के मूल निवासी फरीदाबाद में नौकरी, शिक्षा आदि की आस में लगातार आ रहे हैं। इनमें से अधिकांश अपने आसियाना की आस में शहर में सक्रिय भू-माफियाओं के संपर्क में आ रहे हैं। आरोप है कि ये भू-माफिया वैध या अवैध कॉलोनियों, सेक्टर, सोसाइटी आदि में प्लॉट, घर, फ्लैट आदि दिलाने का सब्जबाग दिखाते हैं और मोटी रकम लेकर जमीन, फ्लैट आदि नहीं देते हैं। साथ ही पैसे या जमीन देने की मांग पर निवेशकों को डराते-धमकाते हैं। लोगों का यह भी आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच का हवाला देकर पहले तो काफी दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं करती। अगर मुकदमा दर्ज करती भी है तो आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार नहीं किया जाता।

अवैध कॉलोनियों में अधिक धोखाधड़ी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सस्ते दर पर जमीन दिलाने का झांसा देकर सबसे अधिक ठगी का खेल अवैध कॉलोनियों में चल रहा है। भू-माफिया जमीन देने के नाम पर निवेशकों से किस्तवार पैसे लेते हैं। अगर निवेशक उसपर घर बनाने की कोशिश करते हैं तो दबंगों को भेजकर और पैसों की मांग की जाती है। इसके अलावा घर नहीं बनाने दिया जाता है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। इसके बाद पीड़ित शिकायत देने के लिए पुलिस थानों का चक्कर लगाते रहते हैं।

हर गली में हैं भू-माफियाओं का कार्यालय

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में रह रहे अधिकांश लोग अपने घर का सपना संजोय सस्ते जमीन को खोजते हैं। इस बाबत वह सक्रिय भू-माफियाओं के संपर्क में आ जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के हर गली-मोहल्ले में ऐेसे भू-माफियाओं का कार्यालय है। वह लोगों को सब्जबाग दिखाकर पैसे ऐंठ ले रहे हैं। फिर उंची पहुंच आदि का हवाला देकर कानूनी कार्रवाई से बचने का प्रयास भी करते हैं।

डब्ल्यूटीसी पर दर्ज हुए 27 से अधिक मुकदमे

जानकारी के अनुसार सेंट्रल व अन्य थानों में चर्चित बिल्डर डब्ल्यूटीसी के खिलाफ भी लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बिल्डर के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 27 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आरोप है कि बिल्डर ने निवेशकों से पैसे लेकर न तो जमीन दी और न ही पैसे वापस किए। इससे सैकड़ों निवेशकों की दिक्कतें बढ़ गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि पुलिस किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करती है। साथ ही जांच के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।