Retired Captain Narayan Singh Honored by Governor for Social Service and Youth Training नारायण सिंह को मिला राज्यपाल सम्मान पत्र, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsRetired Captain Narayan Singh Honored by Governor for Social Service and Youth Training

नारायण सिंह को मिला राज्यपाल सम्मान पत्र

सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्यपाल का सम्मान पत्र और चिह्न प्रदान किया गया। जिला अधिकारी ने उनकी सराहना की। नारायण 2017 से युवाओं को भारतीय सेना और उत्तराखंड पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 29 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
नारायण सिंह को मिला राज्यपाल सम्मान पत्र

सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह को राज्यपाल का सम्मान पत्र तथा चिह्न प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है। जिलाधिकारी ने नारायण के कार्यों की सराहना की। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने पूर्व सैनिक कैप्टन नारायण सिंह को राज्यपाल सम्मान तथा चिह्न प्रदान किया। पूर्व सैनिक संगठन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। संगठन के सचिव रमेश भंडारी ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद भी सेना के जवान बेहतर काम कर रहे हैं। रुनीखेत, मोस्टगांव निवासी नारायण निस्वार्थ समाज सेवा में लगे हैं। वह युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। 2017 से यह काम शुरू किया है। अभी तक 300 युवा भारतीय सेना में हैं। जबकि आठ युवा उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बने हैं। इसके अलावा वह बालिकाओं को भी सेना की तैयारी करा रहे हैं। उन्हें बीते 14 जनवरी को राज्यपाल ने सम्मान पत्र तथा चिह्न से सम्मानित किया था, लेकिन वह इस दौरान प्रशिक्षण कैंप में व्यस्त थे। राज्यपाल भवन नहीं जा सके। पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जनरल असवाल ने यह सम्मान पत्र बागेश्वर संगठन को भेजा। जिलाधिकारी ने उन्हें मंगलवार को प्रदान किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र दफौटी, चरण मलड़ा, मोहन कनवाल, मोहन तिवारी, माधव डसीला, हरीश मेहरा, कुंदन नगरकोटी, हरक बजेठा, विशन ठठोला, राजेंद्र मेहरा, चंदन परिहार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।