मसाज सीट, ठंडा-गर्म पानी, LED TV... लग्जरी रूम से कम नहीं ये कार; ऑटो एक्सपो से होगी भारत में एंट्री
- किआ इंडिया अपनी न्यू कार्निवल पर बेस्ड कार्निवल हाई लिमोसिन भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश करने वाली है। कार्निवल हाई लिमोसिन में शानदार सीटिंग लेआउट है, जिसमें हाई-रूफ सेटअप देखने को मिलेगा।

किआ इंडिया अपनी न्यू कार्निवल पर बेस्ड कार्निवल हाई लिमोसिन भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश करने वाली है। कार्निवल हाई लिमोसिन में शानदार सीटिंग लेआउट है, जिसमें हाई-रूफ सेटअप देखने को मिलेगा। किआ कार्निवल हाई लिमोसिन 4-सीटर को कम्फर्ट लेवल को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें बहुत सारी जगह और फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां यह टोयोटा वेलफायर जैसी कारों को टक्कर देती है।
कार्निवल हाई लिमोसिन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कार्निवल हाई लिमोसिन में भी शानदार, पैसेंजर-फोकस्ड इंटीरियर दिया है। वेलफायर की तरह डेक-आउट कार्निवल में सेकेंड रो में दो बड़ी प्रीमियम कैप्टन चेयर दी हैं, जिनमें से प्रत्येक में 3D रजाईदार डिजाइन के साथ हाई क्वालिटी वाली नप्पा लेदर सतह मिलती है। अधिकांश लिमोसिन सीटों की तरह इनमें एक्सटेंडेड लेग सपोर्ट भी है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia Carnival
₹ 63.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz A-Class Limousine
₹ 46.05 - 48.55 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW 3 Series Gran Limousine
₹ 60.6 - 65 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Kriti
₹ 64,151

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Aura
₹ 1.22 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Benling India Falcon
₹ 69,540

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इन सीटों पर अलग-अलग पिकनिक टेबल और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट की एक सीरीज है, जिसे टचस्क्रीन रिमोट डिस्प्ले द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। यह डिस्प्ले AC, केबिन लाइट और पर्दों को भी एडजस्ट कर सकता है। फ्रंट की रो के ठीक पीछे छत पर लगे बड़े 21.5-इंच के LED TV के लिए रिमोट का काम करता है।
इसमें दोनों सीटों के लिए आर्मरेस्ट भी हैं, कंसोल में वायरलेस चार्जिंग पैड और हीटेड/कूल्ड कप होल्डर हैं। इसके अलावा, सेकेंड रो के पैसेंजर को अपने लिए एक फुट मसाजर भी मिलता है। किआ का कहना है कि उसने पैसेंजर को कम्फर्ट का एक्सपीरियंस देने के लिए विशेष रूप से एक हेल्थकेयर कंपनी हू-टेक के सहयोग से इस फुट मसाजर को तैयार किया है।
इस लग्जरी MPV में जूतों के लिए विशेष स्टोरेज और दोनों पैसेंजर के लिए ठंडे या गर्म पानी के लिए अलग-अलग कप होल्डर के साथ एक हीटेड या कूल्ड कैबिनेट भी है। कार्गो होल्ड में छत पर लगे हैंगर और फर्श के नीचे स्टोरेज बॉक्स के साथ जगह को अनुकूलित किया गया है। बाहर की तरफ, कार्निवल हाई लिमोसिन में एक्स्ट्रा क्रोम बिट्स, एक अलग एलॉय व्हील डिजाइन दिया है।
कार्निवल हाई लिमोसिन का इंजन
कार्निवल हाई लिमोसिन 4-सीटर 3.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम V6 पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 290hp और 355Nm का टॉर्क देता है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। इसके अलावा, किआ ने स्टैंडर्ड कार्निवल की तुलना में बेहतर सवारी क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए हाई लिमोसिन वैरिएंट के लिए सस्पेंशन को फिर से ट्यून किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।