Kia Syros vs Sonet exterior, interior, safety features comparison किआ सिरोस Vs सोनेट: एक्सटीरियर, इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कौन ज्यादा बेहतर? यहां समझें, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Syros vs Sonet exterior, interior, safety features comparison

किआ सिरोस Vs सोनेट: एक्सटीरियर, इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कौन ज्यादा बेहतर? यहां समझें

  • किआ भारतीय बाजार में अपनी दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV सिरोस पेश कर चुकी है। कंपनी ने इसे अपने पोर्टफोलियो में सोनेट के ऊपर रखा गया है। सिरोस के साथ कंपनी सब 4-मीटर व्हीकल पर मिलने वाले कम टैक्स का लाभ उठाते हुए बेहतर इंटीरियर स्पेस और फीचर्स देना है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 09:17 AM
share Share
Follow Us on
किआ सिरोस Vs सोनेट: एक्सटीरियर, इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कौन ज्यादा बेहतर? यहां समझें

किआ भारतीय बाजार में अपनी दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV सिरोस पेश कर चुकी है। कंपनी ने इसे अपने पोर्टफोलियो में सोनेट के ऊपर रखा गया है। सिरोस के साथ कंपनी सब 4-मीटर व्हीकल पर मिलने वाले कम टैक्स का लाभ उठाते हुए बेहतर इंटीरियर स्पेस और फीचर्स देना है। सिरोस की कीमतें का एलान फरवरी 2025 में किया जाएगा। वहीं, इसकी बुकिंग 3 जनवरी से शुरू होगी। ऐसे में अब आप किआ सोनेट और सिरोस में से किसे खरीदा जाए, इस बात को लेकर कनफ्यूजन है तब हम दोनों के एक्सटीरियर, इंटीरियर और सेफ्टी का अंदर बता रहे हैं।

किआ सिरोस Vs सोनेट: एक्सटीरियर
किआ सोनेट के पारंपरिक कॉम्पैक्ट SUV लुक के विपरीत सिरोस में ब्लॉक पर नया 'टॉल बॉय' सिल्हूट बनाए रखता है। पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और 17-इंच के एलॉय व्हील सिरोस को अलग बनाते हैं। सोनेट में सिंगल-पैन सनरूफ, पुल-टाइप हैंडल और 16-इंच के एलॉय मिलते हैं। हालांकि, सोनेट में कनेक्टेड LED टेल-लाइट्स और डुअल-टोन बॉडी कलर मिलते हैं। दोनों SUV में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और रूफ रेल्स जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:कर्व पेट्रोल देगी 17.40Kmpl का माइलेज, लेकिन रियल वर्ल्ड टेस्ट ने खोल दी पोल!

किआ सिरोस Vs सोनेट: इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो सिरोस का ट्रिनिटी डिस्प्ले- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (12.3 इंच), ड्राइवर डिस्प्ले (12.3 इंच) और HVAC कंट्रोल के लिए टचस्क्रीन पैनल (5 इंच) इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए सोनेट के डिस्प्ले से बड़ा है, जिनमें से प्रत्येक 10.25 इंच का है। खास बात यह है कि सोनेट में डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, आठ स्पीकर (सोनेट में सात) और रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और वेंटिलेटेड सेकेंड रो सीटें भी नहीं हैं। सिरोस में सेकेंड रो की सीट डाउन करने के बाद 465 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जबकि सोनेट में यह केवल 385 लीटर है।

ये भी पढ़ें:साल अभी खत्म नहीं हुआ और 33 लाख घरों तक पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, फिर बनी नंबर-1

किआ सिरोस Vs सोनेट: सेफ्टी
बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो किआ भारत में अपने लाइन-अप में छह एयरबैग स्टैंटर्ड दे रही है। सिरोस और सोनेट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसी सेफ्टी फीचर्स शेयर करते हैं। सिरोस में किआ ने लेवल 2 ADAS (सोनेट में लेवल 1), एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और आगे और पीछे साइड सेंसर जोड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।