MG ने इस महीने एक झटके में ₹3.92 लाख सस्ती कर की ये SUV, कीमत घटकर बस इतने रुपए रह गई
- JSW MG मोटर अपने पोर्टफोलियो की पहली और प्रीमियम SUV हेक्टर पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। आप इस महीने हेक्टर SUV खरीदते हैं तब 3.92 लाख रुपए का फायदा मिलेगा।

JSW MG मोटर अपने पोर्टफोलियो की पहली और प्रीमियम SUV हेक्टर पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। आप इस महीने हेक्टर SUV खरीदते हैं तब 3.92 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। इस महीने ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे फायदे मिलेंगे। बता दें कि हेक्टर की एक्स-शोरूम कीमतें 14 लाख रुपए से 22.88 लाख रुपए तक हैं। हेक्टर पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा 30 अप्रैल तक ही मिलेगा। ऐसे में आप इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जान लेना चाहिए।
MG हेक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हेक्टर के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 143ps का पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक अन्य 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps का पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में दिया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

MG Hector Plus
₹ 17.5 - 23.67 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG Hector
₹ 14 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Alcazar
₹ 14.99 - 21.7 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta N Line
₹ 16.82 - 20.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Harrier
₹ 15 - 26.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Safari
₹ 15.5 - 27.25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एमजी हेक्टर प्लस में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में डुअल-टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम फील मिलता है। अन्य फीचर्स में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, 17.78 सेमी. एलसीडी स्क्रीन के साथ एक फुल डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो वैरिएंट पावर ड्राइवर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स से लैस है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।