मधुबन में लगी आग से लाखों की संपत्ति राख
मधुबन के गोपालपुर ग्राम में मंगलवार को आग लगने से तीन घर जल गए। अगलगी में लाखों की संपत्ति नष्ट हुई, जिसमें बाइक, साइकिल, नकद, फर्नीचर और आभूषण शामिल हैं। आग शार्ट सर्किट से लगी और ग्रामीणों व फायर...

मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन अंचल के गोपालपुर ग्राम में मंगलवार की दोपहर में आग लगने से तीन लोगों के घर जल गए हैं। अगलगी की इस घटनाभारती बैठा,संदीप बैठा व सकल बैठा के घर जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में सुपर स्प्लेंडर बाइक,दो साइकिल,करीब 10 हजार रूपए नकद, फर्नीचर, अन्न,बस्त्र,आभूषण सहित लाखों रूपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है। पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व पंसस रंजू देवी के प्रतिनिधि सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आग बिजली की शार्ट सर्किट से लगी है। गा्रमीणों व फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मी अभिनव बाबू,अजीत कुमार मधुकर व सुमित कुमार ने बताया कि पूरबा हवा चलने से आग को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। आग लगने से पीड़ित परिवार के समक्ष भोजन,वस्त्र व आवास की समस्या उत्पन्न हो गयी है। सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच करवाकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष का लाभ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।