खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर निकाली पदयात्रा
Lakhimpur-khiri News - मितौली में बाबा श्याम के भव्य संकीर्तन महोत्सव के लिए पदयात्रा निकाली गई। भक्तों ने आमंत्रण पत्र बांटे और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। यह महोत्सव 13 अप्रैल को मेला मैदान पर आयोजित होगा। यात्रा...
मितौली। बाबा श्याम के आगामी भव्य संकीर्तन महोत्सव को लेकर कस्बे में पदयात्रा निकाली गई। पद यात्रा के माध्यम से लोगों को आमंत्रण पत्र सौंपते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। मितौली कस्बे के मेला मैदान पर 13 अप्रैल को प्रथम श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसी को लेकर श्याम परिवार की ओर से कस्बे में पदयात्रा निकाली गई। ठाकुरद्वारा मंदिर से शुरू हुई पद यात्रा में शामिल हजारों भक्तों के हाथों में श्याम निशान था। वह जय श्याम के जयकारों के साथ खाटू श्याम बाबा का नाम लेते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस यात्रा के दौरान भव्य डीजे भांगड़ा और भक्तिमय संगीत से माहौल श्रद्धा और उल्लास से भरपूर हो गया। कस्बे के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई पदयात्रा वापस ठाकुरद्वारा पहुंची जहां पर जोरदार जयकारों के साथ पदयात्रा का समापन किया गया। पद यात्रा के माध्यम से क्षेत्रवासियों को बाबा श्याम के संकीर्तन महोत्सव में शामिल होने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।