16-Year-Old Girl Missing from Brick Kiln Father Accuses Local Youth of Abduction भट्टे से 16 वर्षीय किशोरी लापता, पुलिस को शिकायत, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli News16-Year-Old Girl Missing from Brick Kiln Father Accuses Local Youth of Abduction

भट्टे से 16 वर्षीय किशोरी लापता, पुलिस को शिकायत

Shamli News - थाना क्षेत्र के एक ईंट के भट्टे से 16 वर्षीय किशोरी दिशा लापता हो गई। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक युवक ने उसे भगा लिया। किशोरी सोमवार को शौच के लिए गई थी और लौटकर नहीं आई। पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 9 April 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
भट्टे से 16 वर्षीय किशोरी लापता, पुलिस को शिकायत

थाना क्षेत्र के एक ईंट के भट्टे से 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। घटना के संबंध में पीड़ित के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी दलित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसका परिवार हाजीपुर दुगड्डा स्थित एक ईंट के भट्टे पर पथेर का कार्य करता है। बीते सोमवार की सुबह उसकी 16 वर्षीय बेटी दिशा शौच के लिए कह कर गई थी। काफी देर हो जाने के बाद भी किशोरी वापस परिजनों के पास नहीं पहुंची। जिसके के बाद परिवार के लोगों ने किशोरी की खोजबीन की। पीड़ित पिता ने बताया की खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि जनपद बागपत के गांव मलकपुर निवासी मिंटू किशोरी को अपनी बाइक पर बैठ कर ले गया। पिता ने पुलिस को नामजद शिकायत कर मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर किशोरी को बरामद करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।