Ola Electric extends price reduction of up to Rs 25000 on March end शोरूम जाकर फटाफट उठा लो OLA स्कूटर, ₹25000 का मिल रहा डिस्काउंट; 31 मार्च से बंद हो रही सब्सिडी!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric extends price reduction of up to Rs 25000 on March end

शोरूम जाकर फटाफट उठा लो OLA स्कूटर, ₹25000 का मिल रहा डिस्काउंट; 31 मार्च से बंद हो रही सब्सिडी!

  • ओला ने अपने वैलेंनटाइन डे ऑफर का 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। कंपनी अपने S1 पोर्टफोलियो के सभी वैरिएंट पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दु्स्तानSat, 2 March 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on
शोरूम जाकर फटाफट उठा लो OLA स्कूटर, ₹25000 का मिल रहा डिस्काउंट; 31 मार्च से बंद हो रही सब्सिडी!

ओला ने अपने वैलेंनटाइन डे ऑफर का 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। कंपनी अपने S1 पोर्टफोलियो के सभी वैरिएंट पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल S1 X (2kWh) की एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए रह गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। इतना ही नहीं, इस ई-स्कूटर को आप 7 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 31 मार्च के बाद सरकार की तरफ से कंपनियों को सब्सिडी मिलना भी बंद हो जाएगी। ऐसे में इस महीने इन स्कूटर को खरीदने का सबसे बेस्ट मौका है।

Ola Electric extends price reduction of up to INR 25,000 on March end

ओला S1X में जो 7 कलर शामिल हैं उसमें रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर आते हैं। ये सभी डुअल कलर टोन के साथ आते हैं। जिससे इस स्कूटर का लुक भी बेहतरीन हो जाता है। भी में स्कूटर का निचला हिस्सा ब्लैक कलर के साथ ही रखा गया है। रेड वेलोसिटी और फंक कुछ यूथ के हिसाब से फैंसी कलर्स हैं।

ये भी पढ़ें:31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी सब्सिडी! जल्दी से खरीद लो अपना फेवरेट ई-व्हीकल

S1X की रेंज की बात करें तो इसमें 4 kWh बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 190km की (IDC) रेंज देता है। इसमें 4.3-इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये फिजिकल की अनलॉक के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी भी मिलती है। S1X+ में 3 kWh बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 151km की (IDC) रेंज देता है। इसमें 5-इंच का डिस्प्ले मिलता है।

ये कीलैस एंट्री के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी भी मिलती है। S1X में 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक मिलता है। 2 kWh सिंगल चार्ज पर 95km और 3 kWh सिंगल चार्ज पर 143km की (IDC) रेंज देता है। इसमें 5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये फिजिकल की अनलॉक के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी नहीं मिलती।

ये भी पढ़ें:बिना सोचे-समझे खरीद लो ये इलेक्ट्रिक कार! 4 लाख का डिस्काउंट मिल रहा

फरवरी 2024 में रिकॉर्ड सेल्स
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) फरवरी 2024 में रिकॉर्ड सेल्स के साथ एक बार फिर नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनकर सामने आई है। कंपनी ने बतया कि वाहन पोर्टल के मुताबिक फरवरी में उसके रिकॉर्ड 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस शानदार सेल्स के साथ उसके पास पास सेगमेंट का 42% मार्केट शेयर रहा। कंपनी के लिए ये महीने की सबसे बड़ी सेल्स भी है। जनवरी 2023 के आधार पर उसे 100% की ईयरली ग्रोथ भी मिली। ओला इलेक्ट्रिक के पिछले तीन महीने के दौरान 100,000 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।