Electric vehicle manufacturers subsidies as FAME 2 expires on March 31 सरकार ने बढ़ाई कंपनियों की टेंशन, 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी ई-व्हीकल पर सब्सिडी; स्टॉक हटाने दे रहीं तगड़ा डिस्काउंट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Electric vehicle manufacturers subsidies as FAME 2 expires on March 31

सरकार ने बढ़ाई कंपनियों की टेंशन, 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी ई-व्हीकल पर सब्सिडी; स्टॉक हटाने दे रहीं तगड़ा डिस्काउंट

  • कई कंपनियों के पास तैयार इलेक्ट्रिक व्हीकल से गोदाम भरा पड़ा है। ऐसे में 31 मार्च तक उनकी सेल्स नहीं होती है तब उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दु्स्तानSat, 2 March 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on
सरकार ने बढ़ाई कंपनियों की टेंशन, 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी ई-व्हीकल पर सब्सिडी; स्टॉक हटाने दे रहीं तगड़ा डिस्काउंट

इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाली कंपनियों के लिए 31 मार्च के बाद मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल, सरकार ने साफ किया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए FAME योजना के दूसरे चरण के तहत सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या फंड उपलब्ध होने तक दी जाएगी। ऐसे में जिन कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स का स्टॉक रह जाता है उन्हें सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। कुल मिलाकर उन्हें अपना स्टॉक 31 मार्च से पहले क्लियर करना होगा। ऐसे में 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना महंगा हो सकता है।

भारी उद्योग मंत्रालय ने बताया है कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए FAME 2 योजना का परिव्यय 10,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपए कर दिया है। मंत्रालय के मुताबिक, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ लोगों को आकर्षित करने और E को बढ़ावा देने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से अपनाना और मैन्युफैक्चरिंग (FAME) योजना का दूसरा चरण सीमित फंड और अवधि का था। ऐसे में बताया जाता है कि यह योजना सीमित कोष और अवधि की है। यानी मांग प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या पैसे उपलब्ध होने तक बेची गई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स के लिए होगी।

ये भी पढ़ें:हुंडई इस कार पर दे रही तगड़ा डिस्काउंट, CNG मॉडल पर भी मिलेगा फायदा

कई कंपनियों के पास तैयार इलेक्ट्रिक व्हीकल से गोदाम भरा पड़ा है। ऐसे में 31 मार्च तक उनकी सेल्स नहीं होती है तब उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। 20 फरवरी को MHI की बैठक में हीरो मोटोकॉर्प, एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई प्रमुख कंपनियों ने सरकारी अधिकारियों को अपनी चिंता बताई। सूत्रों ने बताया कि यह साफ है कि FAME-II योजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मार्च का पहला डिस्काउंट, इस कंपनी की कारों पर <span class='webrupee'>₹</span>3.40 लाख की छूट

इसी वजह से ज्यादातर कंपनियां अपने व्हीकल पर तगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं। उदाहरण के लिए बेंगलुरु स्थित बाउंस इनफिनिटी और ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले दो हफ्तों में अपने प्रोडक्ट की कीमतों में क्रमशः 24,000 रुपए और 25,000 रुपए की कटौती की है। संशोधित परिव्यय के अनुसार, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर 7,048 करोड़ रुपए की सब्सिडी का लाभ उठाने के पात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।