Dispute Over Land Ownership Between Communities in Ghassoli Road जमीन की जांच को पंहुची राजस्व टीम को झेलना पड़ा विरोध, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDispute Over Land Ownership Between Communities in Ghassoli Road

जमीन की जांच को पंहुची राजस्व टीम को झेलना पड़ा विरोध

Shamli News - मौहल्ला खेल घसोली रोड पर दो समुदायों के बीच भूमि के मालिकाना हक को लेकर विवाद हुआ। दलित समाज ने अपनी भूमि के अधिकार का दावा किया, जबकि दूसरे समुदाय ने एसडीएम के सामने अपने दस्तावेज पेश किए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
जमीन की जांच को पंहुची राजस्व टीम को झेलना पड़ा विरोध

मौहल्ला खेल घसोली रोड पर ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर दो समुदाय के लोगो के बीच विवाद हुआ हो गया। शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए राजस्व विभाग की टीम व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।दोनों समुदाये के लोगो ने अधिकारिओ व पुलिस को ज़मीन के दस्तावेज पेश किए। इस बीच पुलिस को दलित समाज के लोगो के विरोध का सामना करना पडा। कस्बे के मौहल्ला खेल घसोली रोड पर लगभग दो बीघा जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो समुदाय के लोगो के बीच काफ़ी समय से विवाद चला आ रहा है उक्त जमीन में समाज के लोगो का कहना है कि दुर्गा मंदिर स्थित है।

ओर उसमे वर्षों से समाज के लोग पूजा अर्चना करते आ रहे है। उक्त जमीन के मालिकाना हक को लेकर कस्बे के दूसरे समुदाय के लोगो ने एसडीएम कैराना के सामने अपने दस्तावेज पेश किए थे। जिसके बाद दोनों समाज के लोगो मे खींचतान चली आ रही है। दलित समाज के लोगों का कहना है कि उक्त जमीन पर पूरी तरह से उनका हक है। और उनके पास जमीन संबंधी कागजात भी मौजूद है। मंगलवार को अजमत पक्ष के लोग अपने साथ पुलिस व राजस्व टीम को लेकर कब्जे के लिए पंहुचा वहाँ दलित समाज के लोगो ने विरोध शुरू क़र दिया। ओर कागजात दिखाकर अपनी ज़मीन होना बताया। वही दूसरे पक्ष अजमत बेग का कहना है कि उक्त जमीन उनके पूर्वजों की संपति है,जिस पर एससी समाज के लोग अपना हक गलत जता रहे है । पुलिस ने दोनों पक्षो के लोगो को अपने दस्तावेज के साथ एसडीएम कैराना के समक्ष को दिखाने की बात कहकर मामला शांत किया। इस दौरान दलित समाज से देवीदास जयंत,किरणपाल, परवीन, बंटी,रमेश,रवि सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।