Renault Kiger Discounts April 2025 कंपनी के पास बच गया ₹6.09 की इस SUV का पुराना स्टॉक, अब क्लियर करने दे रही ₹88000 की छूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault Kiger Discounts April 2025

कंपनी के पास बच गया ₹6.09 की इस SUV का पुराना स्टॉक, अब क्लियर करने दे रही ₹88000 की छूट

  • रेनो इंडिया के पोर्टफोलियो में एकमात्र SUV काइगर है। कंपनी इस महीने अपी इस कॉम्पैक्ट SUV पर 88,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दरअसल, काइगर के मॉडल ईयर 2025 पर 58,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
कंपनी के पास बच गया ₹6.09 की इस SUV का पुराना स्टॉक, अब क्लियर करने दे रही ₹88000 की छूट

रेनो इंडिया के पोर्टफोलियो में एकमात्र SUV काइगर है। कंपनी इस महीने अपी इस कॉम्पैक्ट SUV पर 88,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दरअसल, काइगर के मॉडल ईयर 2025 पर 58,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है। जबकि मॉडल ईयर 2024 पर कंपनी 88,000 रुपए तक की कुल छूट दे रही है। काइगर के लोअर-स्पेक RXE और RXL वैरिएंट पर सिर्फ लॉयल्टी बेनिफिट मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को 8,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या 4,000 रुपए का रुरल बेनिफट भी दे रही। ग्राहकों को 3,000 रुपए का रेफरल बोनस भी मिलेगा। बता दें कि काइगर की एक्स-शोरू म कीमतें 6.09 लाख से 11.22 लाख रुपए तक हैं।

रेनो काइगर पर डिस्काउंट अप्रैल 2025
ऑफरMY2025 / 2025 मॉडल्सMY 2024
कैश डिस्काउंट₹15,000 तक₹45,000 तक
एक्सचेंज बेनिफिट₹20,000 तक₹20,000 तक
लॉयल्टी बेनिफिट₹15,000 तक₹15,000 तक
कॉर्पोरेट डिस्काउंट₹8,000 तक₹8,000 तक
टोटल डिस्काउंट₹58,000 तक₹88,000 तक

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Nissan Magnite

Nissan Magnite

₹ 6 - 11.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Kiger

Renault Kiger

₹ 6.1 - 11.23 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Triber

Renault Triber

₹ 6.1 - 9.02 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.2 - 10.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

रेनो काइगर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नई काइगर SUV को नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स, एलॉय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल जैसी क्लास-लीडिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेनो काइगर पोर्टफोलियो में अब कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति या हुंडई नहीं, बल्कि 10 साल बाद इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

रेनो काइगर में वर्ल्ड-क्लास 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे एक्स-ट्रॉनिक CVT और 5 स्पीड ईजी-आर AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि ये आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को आरामदायक बनाती है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ये सबसे सस्ती कारों में से एक है। काइगर को कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी में कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इससे भारत में इसकी सफलता का भी पता चलता है। इसका 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 20.62 KM/L का माइलेज भी देता है।

ये भी पढ़ें:20 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी हुंडई की कार, कंपनी 3% बढ़ाने वाली है कीमतें

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस SUV को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर समेत कुल 4 एयरबैग्स मिलते हैं। आगे और पीछे सीट बेल्ट के साथ प्रीटेंशनर और लोड-लिमिटर भी दिया है। दूसरे सेफ्टी ऑप्शन के तौर पर इसमें इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ 60/40 स्प्लिट रियर रो सीट और चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX एंकरेज भी दिया है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।