Bihar Assembly Elections New Voting Booths to Accommodate 1200 Voters Each हर बूथ पर बीएलओ को अपना एजेंट देंगे सभी राजनीतिक दल, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Assembly Elections New Voting Booths to Accommodate 1200 Voters Each

हर बूथ पर बीएलओ को अपना एजेंट देंगे सभी राजनीतिक दल

- 1500 की जगह 1200 मतदाताओं पर बनेगा एक बूथ, एसडीओ संजीत कुमार जगदीशपुर, निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी ग

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 21 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
हर बूथ पर बीएलओ को अपना एजेंट  देंगे सभी राजनीतिक दल

- 1500 की जगह 1200 मतदाताओं पर बनेगा एक बूथ - एसडीओ ने राजनीतिक दलों के अधिकारियों संग की बैठक जगदीशपुर, निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है। इसे लेकर जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार की ओर से राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। इसमें भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, माले, लोजपा, रालोसपा, सपा, बसपा सहित कई दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान बताया गया कि जगदीशपुर विधानसभा में 3.23 लाख मतदाता हैं। पिछले साल 1500 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाया गया था। इस साल 1200 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनेंगे।

पिछले बार जगदीशपुर में 333 मतदान केंद्र थे। इस बार 57 बढ़कर 590 हो जाएंगे। हर मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय सहित मूलभूत सुविधा होनी है। इसका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। कहीं पर कोई कमी लग रही है तो राजनीतिक दल इसकी जानकारी देंगे। इसमें सुधार किया जाएगा। अभियान चलाकर मतदाता सूची में नए लोगों का नाम जुड़ेगा, मृत लोगों का कटेगा और त्रुटि को सुधार किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ नियुक्त है। सभी दल सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ को अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा नये लोगों का नाम जुड़वाने, मृत लोगों को कटवाने और जिनके नाम में त्रुटि है उसे सुधरवाने में सहयोग करें। महिलाओं का नाम ज्यादा से ज्यादा जुड़वाएं। पिछले साल मतदाता सूची में लिंगानुपात 894 था। इस बार बढ़कर 917 हो गया है। बैठक में डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। डिस्पैच सेंटर चयन को ले पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण चुनाव में डिस्पैच सेंटर के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज ककिला का निरीक्षण एसडीओ की ओर से बुधवार को किया गया। लोकसभा चुनाव में भी यही डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। विधानसभा के डिस्पैच सेंटर के लिए स्ट्रांग रूम, कमिश्निंग रूम, जॉइंट ब्रीफिंग, वाहन पार्किंग, रिसिविंग काउंटर, रिलीविंग, फोर्स - मजिस्ट्रेट ज्वाइंट ब्रीफिंग एरिया सहित कई स्थल एवं भवन की जरूरत है , जिसमें यह पॉलिटेक्निक कॉलेज फिट है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ अवर निर्वाची पदाधिकारी तौकीर किरिष्या, बीडीओ क्रांति कुमार, सीओ विश्वजीत निलंकार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित मौजूद कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।